ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले अपने ही घर में घिरा ऑस्ट्रेलिया, निशाने पर आए स्टीव स्मिथ-लाबुशेन और ख्वाजा
Advertisement
trendingNow12553595

ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले अपने ही घर में घिरा ऑस्ट्रेलिया, निशाने पर आए स्टीव स्मिथ-लाबुशेन और ख्वाजा

India vs Australia Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. भारत ने पर्थ में जीत हासिल की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में हुए मुकाबले में जीत दर्ज कर वापसी की थी.

ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले अपने ही घर में घिरा ऑस्ट्रेलिया, निशाने पर आए स्टीव स्मिथ-लाबुशेन और ख्वाजा

India vs Australia Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. भारत ने पर्थ में जीत हासिल की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में हुए मुकाबले में जीत दर्ज कर वापसी की थी. हालांकि, उसके बल्लेबाज इस मैच में भी कुछ नहीं कर पाए थे. ट्रैविस हेड को छोड़ दें तो सभी फेल ही रहे थे. हेड का शतक भारत पर भारी था. पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर ने बल्लेबाजों की इसी कमी को लेकर उनकी आलोचना की है.

दबाव में ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर

वॉर्नर का मानना है कि भले ही टीम ने एडिलेड टेस्ट जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है, लेकिन बल्लेबाजों पर से दबाव कम नहीं हुआ है. पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे मार्नस लाबुशेन ने जहां एडिलेड में जोरदार अर्धशतक के साथ फॉर्म में वापसी की.  वहीं, ओपनर उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और नाथन मैकस्वीनी मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वार्नर ने फॉक्स क्रिकेट से कहा,‘‘मुझे लगता है कि केवल उजी (उस्मान ख्वाजा) पर ही नहीं बल्कि शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों पर दबाव है.''

ये भी पढ़ें: चौकों का तूफान...सबसे तेज दोहरा शतक...भारतीय बल्लेबाज का खूंखार रूप, 18 की उम्र में महारिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर का बड़ा बयान

वार्नर ने कहा, ‘‘ट्रैविस ने आकर पलटवार किया और शानदार शतक बनाया. हम जानते हैं कि वह ऐसा करने में सक्षम हैं. लेकिन अन्य बल्लेबाजों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए. विशेष रूप से यह केवल एक खिलाड़ी से जुड़ा मामला नहीं है, टॉप के सभी छह बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपने गेंदबाजों को आराम करने का पर्याप्त मौका दे रहे हैं. पिछला मैच मिचेल स्टार्क के नाम रहा जिन्होंने हमेशा की तरह पिंक बॉल से अच्छा प्रदर्शन किया.'' वार्नर ने शनिवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेकर कहा, ''मुझे उम्मीद है कि ब्रिस्बेन में हमारे टॉप बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलेंगे.''

ये भी पढ़ें: खूंखार बॉलर ने विराट कोहली को दिया बैटिंग का 'मंत्र', ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले करना होगा ये काम

क्या मैक्सवेल की होनी चाहिए टेस्ट टीम में एंट्री?

मैकस्वीनी के बारे में वार्नर ने कहा, ''जब एक ओपनर की बात आती है तो उसे सबसे मुश्किल भूमिका निभानी पड़ती है और मेरा मानना है कि वह इस तरह की भूमिका निभाने में सफल रहे.'' सीमित ओवरों की क्रिकेट की विशेषज्ञ ग्लेन मैक्सवेल को टेस्ट टीम में शामिल करने की चर्चा चल रही है लेकिन वार्नर का मानना है कि यह ऑलराउंडर इस लायक नहीं है. उन्होंने कहा,‘‘अगर आपको घरेलू क्रिकेट की 4 डे टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जा रहा है तो फिर आप कैसे टेस्ट टीम में जगह बनाने के लायक हो जाते हैं. मुझे नहीं लगता कि वह इसका हकदार हैं.''

Trending news