दिग्गज एलन बॉर्डर ने बतायी ऐशज के लिए अपनी संभावित 11, टीम में नहीं चुना इस स्टार बल्लेबाज को
topStories1hindi554951

दिग्गज एलन बॉर्डर ने बतायी ऐशज के लिए अपनी संभावित 11, टीम में नहीं चुना इस स्टार बल्लेबाज को


 एलन बॉर्डर ने आस्ट्रेलिया टीम को छठे नंबर पर ऑलराउंडर की जगह एक बल्लेबाज को खिलाने की सलाह दी है.

दिग्गज एलन बॉर्डर ने बतायी ऐशज के लिए अपनी संभावित 11, टीम में नहीं चुना इस स्टार बल्लेबाज को

सिडनी: आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि एशेज के पहले कुछ मैचों में उनकी टीम को अपने सर्वश्रेष्ठ छह बल्लेबाजों को खिलाना चाहिए. इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त को बर्मिघम में एशेज सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. एलन बॉर्डर ने आस्ट्रेलिया टीम को छठे नंबर पर ऑलराउंडर की जगह एक बल्लेबाज को खिलाने की सलाह दी है.


लाइव टीवी

Trending news