ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- सिर्फ भारतीय खिलाड़ी लगा सकता है टी20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- सिर्फ भारतीय खिलाड़ी लगा सकता है टी20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी

T20 Cricket: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग कहते हैं, ‘रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट बेहतरीन है. उनका खेल टाइमिंग पर आधारित है. वे मैदान के चारों ओर छक्के भी लगा सकते हैं.’

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- सिर्फ भारतीय खिलाड़ी लगा सकता है टी20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी

सिडनी: मौजूदा समय में विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट बनाएं तो यह काफी लंबी बनेगी. इसमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, रोहित शर्मा, विराट कोहली, क्विंटन डिकॉक, बेन स्टोक्स, आंद्रे रसेल जैसे कई नाम शामिल किए जा सकते हैं. ये खिलाड़ी जिस दिन अपनी लय में होते हैं, उस दिन गेंदबाजों की हालत खराब हो जाती है. आखिर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का माद्दा किसमें है? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) इस सवाल के जवाब में भारतीय क्रिकेटर का नाम लेते हैं. 

पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग कहते हैं, ‘मौजूदा समय में सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जो टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते हैं. उनका स्ट्राइक रेट बेहतरीन है. उनका खेल पावर हिटिंग की बजाय टाइमिंग पर आधारित है. वे क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं और मैदान के चारों ओर छक्के भी लगा सकते हैं.’

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड का स्टार क्रिकेटर पाकिस्तान से स्वदेश लौटा तो घर छोड़ मायके चली गई बीवी

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) के नाम है. वे 2018 में दोहरे शतक के करीब पहुंचे थे. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंद में  172 रन की पारी खेली थी. आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (175) के नाम है. 

रोहित शर्मा की बात करें तो वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक चार शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 118 है. रोहित वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 264 है. यह वनडे क्रिकेट का भी सर्वोच्च स्कोर है. 

Trending news