AUSvsSL: भारत से हार के बाद पहली बार लौटी ऑस्ट्रेलिया की खुशी, श्रीलंका को 144 पर समेटा
topStories1hindi492233

AUSvsSL: भारत से हार के बाद पहली बार लौटी ऑस्ट्रेलिया की खुशी, श्रीलंका को 144 पर समेटा

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी 144 रन पर सिमटी. आस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 72 रन बनाए.

AUSvsSL: भारत से हार के बाद पहली बार लौटी ऑस्ट्रेलिया की खुशी, श्रीलंका को 144 पर समेटा

ब्रिस्बेन: मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ (Australia Vs Sri Lanka) गुरुवार (24 जनवरी) को शुरू हुए पहले डे/नाइट टेस्ट के पहले दिन दबदबा बना लिया. उसने जाय रिचर्डसन और पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेहमान टीम को पहली पारी में महज 144 रन पर समेट दिया. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 72 रन बना लिए. 


लाइव टीवी

Trending news