Badminton: सौरभ वर्मा ने किया कमाल, जीता हैदराबाद ओपन खिताब
Advertisement
trendingNow1561640

Badminton: सौरभ वर्मा ने किया कमाल, जीता हैदराबाद ओपन खिताब

इस साल मई में स्लोवेनिया अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले सौरभ पहली बार यियू के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे.

राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा. (फोटो साभार: twitter/BAI)
राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा. (फोटो साभार: twitter/BAI)

हैदराबाद: मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा (Sourabh Verma) ने रविवार को सिंगापुर के लोह कीन यियू को तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात देकर हैदराबाद ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया. 7वीं सीड सौरभ ने वर्ल्ड नंबर 44 यियू को 52 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में 21-13 14-21 21-16 से शिकस्त दी. इस साल मई में स्लोवेनिया अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले सौरभ पहली बार यियू के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे.

सौरभ ने शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मलयेशिया के सिकंदर जुल्करनैन को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-16 से शिकस्त दी थी.

इस बीच, भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष वरीय महिला युगल जोड़ी को फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदकविजेता जोड़ी बाएक हा ना और जंग क्यूंग युन की कोरियाई जोड़ी से भिड़ना है.

Trending news

;