नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका में बॉल टैंपरिंग के बाद आलोचनाओं के घेरे में आई ऑस्ट्रेलिया टीम के दो खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर सबसे मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर जिस तरह का दबाव है, उसे देखते हुए दावा किया जा रहा है कि दोनों को एक एक साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित किया जा सकता है. ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा. ये दोनों क्रिकेटर इस समय कंगारू टीम की रीढ़ हैं. अगर ये एक साल के लिए बाहर हुए तो टीम का बिखरना तय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटनाक्रम के बाद टीम के कोच डेरेन लेहमेन इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन अगर हम सिर्फ स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की बात करें तो इन दोनों पर अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक साल प्रतिबंध लगाता है, तो इनका बहुत बड़ा नुकसान होना तय है. एक साल के बैन के बाद उनके खेल और सम्मान को तो नुकसान होगा ही, इसके अलावा दोनों को आर्थिक रूप से बड़ा झटका भी लग सकता है.


इस 'भारतीय' पर ICC ने लगाया 20 साल का बैन, की थी घूस देने की कोशिश


माना जा रहा है कि एक साल के बैन से दोनों को करीब 20 -20 करोड़ का फटका लग सकता है. इसमें भी इनके ब्रांड्स और कमिर्शयल से होने वाली कमाई शामिल नहीं है. आइए अब आपको बताते हैं कि किस तरह से दोनों को ये नुकसान होगा.



स्टीव स्मिथ पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कप्तान हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी वही सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से करार के मुताबिक उन्हें 10 लाख 50 हजार डॉलर मिलते हैं. वहीं डेविड वॉर्नर को 8 लाख 10 हजार डॉलर मिलते हैं. आईपीएल में स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ में रिटेन किया था. वहीं डेविड वॉर्नर को हैदराबाद की टीम ने 12.5 करोड़ रुपए खर्च किए.



दोनों खिलाड़ियों को मैच फीस के आधार पर आंके तो उन्हें 3.7 लाख डॉलर मिलते हैं. बिग बैश लीग की रकम को भी मिला दें तो दोनों खिलाड़ियों को एक साल में करीब 20 करोड़ की रकम मिलती है. इसमें इनकी एड और कमर्शियल की आय शामिल नहीं है. एक साल के कार्यक्रम पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया को 13 टेस्ट, 24 वनडे मैच और 5 टी20 मैच खेलने हैं. इससे इन खिलाड़ियों को बाहर रहना होगा.