Bangla T20s: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के न खेलने का मामला, PCB ने BCCI पर लगाया यह आरोप
topStories1hindi616075

Bangla T20s: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के न खेलने का मामला, PCB ने BCCI पर लगाया यह आरोप

पीसीबी का कहना है कि  एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच होने वाले मैचों को लेकर बीसीसीआई पाकिस्तानी फैंस को गुमराह कर रहा है. 

Bangla T20s: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के न खेलने का मामला, PCB ने BCCI पर लगाया यह आरोप

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में गलत और भ्रामक जानकारी दे रहा है. बोर्ड की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि बीसीसीआई ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के द्वारा आयोजित किए जाने वाले एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच होने वाले मैचों में पाकिस्तान खिलाड़ियों को आमंत्रित किए जाने की संभावना कम बताई थी. 


लाइव टीवी

Trending news