ढाका: बांग्लादेश का एक अंडर 19 क्रिकेटर इफ्तिखार हुसैन (Iftekhar Hossain) कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है और उसे एक हफ्ते तक क्वारंटीन में रहना होगा. हुसैन को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया. वो उन 15 क्रिकेटरों में से हैं जिनकी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार से शुरू हो रहे शिविर से पहले जांच कराई है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने धोनी को लिखी चिट्ठी, माही ने दिया ये जवाब
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के खेल विकास मैनेजर एम ए कैसर ने कहा, ‘एक मामला पॉजिटिव आया है जिसका नाम इफ्तिखार हुसैन है. वो बीसीबी के मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत पृथकवास में रहेगा.’ इफ्तिखार हुसैन के अलावा 15 में से बाकी क्रिकेटरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
The Under 19 Primary Squad leaving BCB NCA today (August 17) for the training camp at the Bangladesh Krira Shikkha Protishtan (BKSP). pic.twitter.com/cSAjV5Przo
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 17, 2020
कैसर ने ये भी कहा कि, 'हम हुसैन को क्वारंटीन के दौरान हर सुविधा मुहैया कराएंगे, इस मामले में अगले कदम को लेकर फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम करेगी. 15 खिलाड़ियों का दल 15 अगस्त को एकेडमी पहुंचा था और 16 अगस्त को इन खिलाड़ियों की जांच की गई थी.
Around 65 players and support staff to be tested over three days (16, 18 & 20 August.) Test results expected within 48 hours. All negative cases will begin training at the Bangladesh Krira Shikkha Protishtan (BKSP). Sample collected from 27 players and support staff today. pic.twitter.com/8OmkVi2khf
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 16, 2020
जिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है उन्हें बीकेएसपी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट भेजा गया है, जो मीरपुर से 36 किलोमीटर दूर है.' इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, लेकिन अब वो इस बीमारी से निजात पा चुके हैं.
(इनपुट-भाषा)
LIVE TV