शाकिब हाल में आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में शानदार फॉर्म में थे.
Trending Photos
दुबई: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा आलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. शाकिब हाल में आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने सीरीज के तीन मैचों में दो नाबाद अर्धशतकों सहित 140 रन बनाए थे और दो विकेट भी चटकाए थे.
32 वर्षीय शाकिब के अब 359 अंक हो गए हैं और वह अफगानिस्तान के राशिद खान को अपदस्थ कर वनडे में नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के ‘लकी फॉर्मेट’ में हो रहा World Cup, टीम इंडिया को बदलना होगा ‘लक’
राशिद अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं और उनके टीम साथी मोहम्मद नबी 319 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
Look who's back at No.1 on the @MRFWorldwide ICC Player Rankings!@Sah75official will go into #CWC19 as the top ranked all-rounder on the charts! pic.twitter.com/99HkuZih7D
— ICC (@ICC) May 22, 2019
पाकिस्तान दूसरी अन्य टीम है, जिसके दो खिलाड़ी शीर्ष-10 में शामिल हैं. इमाद वसीम नंबर चार पर और मोहम्मद हफीज नंबर सात पर कायम हैं.
न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटर नंबर पांच पर और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स नंबर छह पर हैं.
वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर नंबर आठ पर, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 9वें नंबर पर और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज 10वें नंबर पर हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)