BCCI का नया संविधान हुआ तैयार, 30 दिनों के भीतर करना होगा लागू
Advertisement

BCCI का नया संविधान हुआ तैयार, 30 दिनों के भीतर करना होगा लागू

बीसीसीआई ने अपने नए संविधान का पंजीकरण कर लिया है. राज्य संघों को 30 दिनों के भीतर उच्चतम न्यायालय के आदेश और रिपोर्ट का पालन करने की पुष्टि करनी है. 

बीसीसीआई का नया संविधान तैयार है और उसका पंजीयन हो चुका अब उसके लागू होने की प्रक्रिया होगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: लंबे समय से भारतीय क्रिकेट की व्यवस्था के लिए सुधार के लिए हो रहे प्रयासों के बाद मंगलवार को एक बड़ा कदम उठा जब  बीसीसीआई ने अपना नया संविधान चेन्नई में तमिलनाडु रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज में पंजीकृत करवाया जिससे प्रशासकों की समिति (सीओए) के लिये भी चुनावों के लिये खाका तैयार करने का रास्ता साफ हो गया. नया संविधान उच्चतम न्यायालय से नियुक्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुकूल तैयार किया गया है. 

  1. बीसीसीआई के संविधान का पंजीयन हुआ
  2. भारतीय क्रिकेट में सुधार की दिशा में बड़ा कदम
  3. 30 दिनों के भीतर करना होगा उसे लागू

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय के नौ अगस्त 2018 के आदेश का पालन करते हुए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने माननीय उच्चतम न्यायालय से अनुमोदित और निर्देशित नया संविधान आज अपने सीईओ राहुल जोहरी के जरिये चेन्नई में तमिलनाडु रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज में पंजीकृत करवाया.’’ 

सीओए में चेयरमैन विनोद राय और डायना एडुल्जी शामिल हैं. उन्होंने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम माननीय उच्चतम न्यायालय का उनके निर्देशों के लिये आभार व्यक्त करते हैं और चेन्नई में तमिलनाडु रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज में आज नये संविधान को सौंपने के साथ ही प्रक्रिया शुरू होने पर खुश हैं. हम उच्चतम न्यायालय के सभी निर्देशों तो पूरी तरह से लागू करने के लिये प्रतिबद्ध हैं.’’ 

सीओए ने आगे कहा कि राज्य संघों को 30 दिन के अंदर उच्चतम न्यायालय के आदेश और रिपोर्ट का पालन करने की पुष्टि करनी है. राय ने कहा, ‘‘अब संविधान को अधिसूचित कर दिया गया है जिससे हम जल्द ही चुनाव कराने के लिये खाका तैयार कर पाएंगे.’’ 

तेंदुलकर गांगली और लक्ष्मण बने रहेंगे सीएसी के सदस्य
सीओए सदस्यों राय और डायना इडुल्जी के अलावा मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने सोमवार को भी दिल्ली में उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार नए संविधान को लेकर बैठक की थी. इसके बाद सीओए प्रमुख विनोद राय ने सोमवार को ही स्पष्ट किया था कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई का नया संविधान लागू होने और नए चुनाव होने तक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य बने रहेंगे. 

यह पूछने पर कि क्या नई सीएसी का गठन किया जाएगा, राय ने कहा, ‘‘फिलहाल मौजूदा सीएसी बरकरार रहेगी. हमारे वकील ने अदालत से स्पष्टीकरण मांगा था और जब उन्हें मौजूदा सीएसी के संयोजन के बारे में पता चला तो उन्होंने चुनाव होने तक तेंदुलकर, गांगुली और लक्ष्मण के साथ जारी रखने की स्वीकृति दी.’’ गांगुली के बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष ओर लक्ष्मण के आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का मेंटर और कैब के विजन 2020 परियोजन का हिस्सा होने के कारण हितों के टकराव को लेकर सवाल उठाए गए थे.

(इनपुट भाषा) 

Trending news