भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए 6 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इनमें 3 भारत के हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप नहीं जीत पाने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में कई बदलाव हो रहे हैं. टीम में कई नए खिलाड़ी आ गए हैं और अब नया कोच भी आ सकता है. टीम का नया कोच चुने जाने की प्रक्रिया तेजी से जारी है. इसके लिए छह उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इनमें तीन भारत के और तीन विदेशी हैं. ये सभी कपिल देव (Kapil Dev) की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने प्रजेंटेशन दे चुके हैं. उम्मीद है कि तीन दिन के भीतर टीम इंडिया को नया कोच मिल जाएगा. विदेशी उम्मीदवारों में माइक हेसन, टॉम मूडी और फिल सिमंस शामिल हैं. जानिए भारत के तीन उम्मीदवार कौन हैं और क्या है उनकी प्रोफाइल...
1. रवि शास्त्री; कप्तानों के प्रिय भारतीय कोच
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय क्रिकेट का वह नाम है, जिसके साथ कामयाबी और विवाद दोनों ही जुड़े रहे हैं. वे करीब दो साल से टीम इंडिया के कोच भी हैं. उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है. नया कोच उनकी जगह ही चुना जाना है. हालांकि, वे खुद भी नए कोच की रेस में शामिल हैं. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 1980-90 के दशक में 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं. वे 2014 में भारतीय टीम के साथ टीम डायरेक्टर के रूप में जुड़े. 2016 की शुरुआत में डंकन फ्लेचर के हेड कोच कार्यकाल के बाद रवि शास्त्री कुछ समय के लिए भारत के मुख्य कोच बनाए गए. 2016 में उन्हें कोच पद से हटाकर अनिल कुंबले को यह जिम्मेदारी दी गई. कुंबले को एक साल बाद ही कोच पद से हटा दिया गया. फिर रवि शास्त्री कोच बने. कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि यदि शास्त्री कोच बने रहते हैं तो उन्हें खुशी होगी. एमएस धोनी के साथ भी उनकी अंडरस्टैंडिंग अच्छी रही थी.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया: कोच के लिए इंटरव्यू देंगे 3 विदेशी दिग्गज, जानिए तीनों की प्रोफाइल
2. लालचंद राजपूत, भारत को टी20 चैंपियन बनाने वाला मैनेजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) ने भारत के लिए 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लालचंद राजपूत का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. इन्होंने 110 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 49.3 की औसत से 7988 रन बनाए हैं. इंटरनेश्नल क्रिकेट से संन्यास के बाद लालचंद राजपूत ने कई प्रशासनिक और कोचिंग पद संभाले हैं. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त मानद सचिव के रूप में काम किया है. वे अंडर -19 भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में कुछ सफल काम भी कर चुके हैं. 2007 में, उन्हें दक्षिण अफ्रीका में ICC वर्ल्ड T20 के से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का प्रबंधक नियुक्त किया गया था. भारत द्वारा टूर्नामेंट जीतने के बाद, 2007-08 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक राजपूत प्रबंधक के रूप में बने रहे. राजपूत पहले आईपीएल सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस के कोच भी थे. इस समय लालचंद राजपूत इंडिया ए के कोच हैं.
3. रॉबिन सिंह, फील्डिंग कोच से हेड कोच की ओर...
रॉबिन सिंह (Robin Singh) ने भारतीय टीम के साथ ऑलराउंडर के रूप में क्रिकेट खेला है. रॉबिन सिंह ने भारत की तरफ से 136 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें इनका योगदान बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा रहा है. रॉबिन ने 113 पारी में 26 की औसत से 2336 रन बनाए हैं और 66 विकेट झटके हैं. 2001 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद रॉबिन सिंह हॉन्गकॉन्ग के मुख्च कोच बन गए. 2007 से 2009 के कार्यकाल में रॉबिन सिंह भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रहे. 2008 में रॉबिन सिंह आईपीएल की डेक्कन चार्जेर्स टीम के मुख्य कोच बने. 2010 में मुंबई इंडियंस टीम ने इस खिलाड़ी को साइन कर लिया.