वाडा ने भारत की राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सीईओ राहुल जौहरी ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर नाडा और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) के बीच जारी विवाद पर स्थिति साफ करने के लिए कहा. वाडा ने शुक्रवार को यहां स्थित भारत की राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया. इस निलंबन ने देश के डोपिंग रोधी कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर झटका दिया है क्योंकि 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक में अब बेहद कम समय बचा है. इसके अलावा, बीसीसीआई ने भी हाल में नाडा के दायरे में आने की बात मान ली थी.
जौहरी ने लिखा, "हमें पता चला है कि वाडा की जांच के दौरान एनडीटीएल की प्रयोगशालाओं के लिए तय अंतर्राष्ट्रीय मानकों (ISL) के अनुरूप नहीं पाया गया जिसके कारण उसे छह महीने के लिए निलंबित किया गया है."
BCCI has written to DG&CEO,National Anti-Doping Agency (NADA) after National Dope Testing Laboratory was suspended by World Anti-Doping Agency for 6 months,letter states,"let us know how this suspension will affect samples collected by NADA at BCCI domestic cricket tournaments" pic.twitter.com/Uort0kAR3Y
— ANI (@ANI) August 24, 2019
जौहरी ने लिखा, "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया हमें बताएं कि यह निलंबन बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं में नाडा द्वारा एकत्र किए गए नमूनों को कैसे प्रभावित करेगा. चूंकि एनडीटीएल हमारे क्रिकेटरों के नमूनों का परीक्षण करने में असमर्थ है, इसलिए नमूनों को सही से रखने और प्रत्येक नमूने का समय पर सुनिश्चित करने का तरीका क्या है."
सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनी गई प्रशासकों की समिति (CoA) ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा था कि उसने इस मुद्दे पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया है.
(इनपुट-आईएएनएस से भी)