B'day Special: कपिल-अकरम से होती थी इस बॉलर की तुलना, पाक में बनाया खास रिकॉर्ड
topStories1hindi589789

B'day Special: कपिल-अकरम से होती थी इस बॉलर की तुलना, पाक में बनाया खास रिकॉर्ड

इरफान पठान ने पाकिस्तान में करांची टेस्ट के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने की उपलब्धि हासिल की है. वे पाकिस्तान में हैट्रिक लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.

B'day Special: कपिल-अकरम से होती थी इस बॉलर की तुलना, पाक में बनाया खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) में वैसे तो कई गेंदबाज आए और गए, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से खास असर छोड़ा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान( Irfan Pathan) ने जब 19 साल की उम्र में अपने करियर का पहला टेस्ट खेला, तो जल्द ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में उम्मीदें जगा दीं कि टीम इंडिया को अगला कपिल देव (Kpil Dev) मिल गया है. इसकी वजह यह थी कि वे इरफान ने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी प्रतिभा दिखाई. इरफान रविवार को 35 साल के हो गए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news