लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तीन साल के इंटरनेशनल करियर में अब तक 49 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बेहतरीन खेल के साथ-साथ अपनी शरारतों के लिए चर्चित युजवेंद्र चहल मंगलवार (23 जुलाई) को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. हरियाणा के इस लेग स्पिनर को इस मौके पर साथी खिलाड़ियों से लेकर प्रशंसकों तक ने शुभकामनाएं दीं. ऐसी ही शुभकामनाओं में वीरेंद्र सहवाग ने चहल के एटीट्यूड की तारीफ की. भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने तो उन्हें सबसे महान खिलाड़ी ही बता डाला. रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा है, हैव द बेस्ट बर्थडे G.O.A.T. खेलप्रेमी जानते हैं कि G.O.A.T. का मतलब ग्रेट ऑफ ऑल टाइम्स है.
कभी शतरंज की बाजियां खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने क्रिकेट में एंट्री काफी देर से की. यही कारण है कि 29 साल की उम्र होने के बावजूद उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर सिर्फ तीन साल का है. हालांकि, इन तीन सालों में ही युजवेंद्र चहल ने देश के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. वे कप्तान विराट कोहली की वनडे टीम में बतौर स्पिनर पहली पसंद होते हैं. चहल ने अब तक 49 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं.
Have the best birthday G.O.A.T @yuzi_chahal pic.twitter.com/7RLVKBjz2v
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 23, 2019
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और आईसीसी ने भी युजवेंद्र चहल को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. आईसीसी ने उन्हें क्रिकेट वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट से ट्वीट किया है. बीसीसीआई और क्रिकेट वर्ल्ड कप ने वीडियो के जरिये युजवेंद्र के प्रदर्शन की कुछ झलकियां दिखाई हैं.
Happy 29th birthday to Yuzvendra Chahal, premier limited-overs spin bowler. In his younger days, he was quite the chess player too! pic.twitter.com/7CgBm5S4ec
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 23, 2019
वीरेंद्र सहवाग ने युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर ट्वीट की. उन्होंने इसके साथ लिखा, इसी एटीट्यूड के पैसे हैं, बाकी सब तो एक जैसे हैं.
Happy Birthday @yuzi_chahal .
Isi Attitude ke paise hain, baaki sab ek jaise hain! pic.twitter.com/DJUuTtSfhM— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 23, 2019
शिखर धवन ने उन्हें विश करते हुए हैप्पी बर्थडे छोटे मियां कहा है. चहल के जोड़ीदार स्पिनर कुलदीप यादव और सुरेश रैना ने भी अपने साथी खिलाड़ी को ट्विटर पर शुभकामनाएं दी हैं.