कैच लपकने की कोशिश में माथे पर जा लगी बॉल, घायल अशोक डिंडा को बीच में छोड़ना पड़ा मैच
पश्चिम बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को ईडन गार्डंस पर सोमवार को टी20 अभ्यास मैच खेल रहे थे.
Trending Photos
)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को ईडन गार्डंस पर सोमवार को टी20 अभ्यास मैच के दौरान अपनी ही गेंद पर कैच लपकने के प्रयास में माथे पर चोट लग गई. यह घटना उस समय हुई जब बल्लेबाज बीरेंदर विवेक सिंह ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया और डिंडा ने कैच लपकने की कोशिश की. गेंद उनके हाथ से छूटकर माथे पर जा लगी.
बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया,‘‘ डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में लौटने से पहले ओवर पूरा किया. एहतियात के तौर पर उसका स्कैन कराया गया है. चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन उसे दो दिन आराम की सलाह दी गई है. ’’
बंगाल की टीम मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में 21 फरवरी को कटक में मिजोरम के खिलाफ पहला मैच खेलेगी.
34 साल के अशोक डिंडा अब तक 13 इंटरनेशनल वनडे मैचों में अपना प्रदर्शन दिखा चुके हैं. इन मुकाबलों में उनका कुल स्कोर 13 विकेट और 21 रन है. इसके अलावा डिंडा ने नौ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां वह 17 विकेट ले चुके हैं.
कोलकाता के मेदिनीपुर के रहने वाले राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर अशोक डिंडा टीम इंडिया के अलावा बंगाल, डेल्ही डेयरडेविल्स, ईस्ट जोन, इंडिया ए, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वारियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए मैच खेल चुके हैं.