पूर्व क्रिकेटर ने कहा-टेस्ट में वनडे फॉर्म को तरजीह दी, इसलिए टीम इंडिया की दुर्गति हुई
Advertisement

पूर्व क्रिकेटर ने कहा-टेस्ट में वनडे फॉर्म को तरजीह दी, इसलिए टीम इंडिया की दुर्गति हुई

दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टेस्ट में खेलने वाली प्लेइंग 11 के चुनाव से खुश नहीं है ये पूर्व स्पिनर.

इससे पहले टीम की तैयारियों पर भी सवाल उठा चुके हैं बेदी. फोटो : IANS

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका में 25 साल में पहली बार सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया है. ऐसे में टीम इंडिया पर हमले भी उतने ही तीखे हो रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी टीम के प्लेइंग 11 से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम चुनना मेरा काम नहीं है. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि फैसले करने की प्रक्रिया का हिस्सा उप कप्तान नहीं खेल रहा. मैं इससे सहमत नहीं हूं.’

  1. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में दो टेस्ट हार चुकी है
  2. तीसरा टेस्ट अब जोहानिसबर्ग में 24 जनवरी से खेला जाएगा
  3. टीम इंडिया के सीरीज में अपना सम्मान बचाने का यही एक मौका होगा

बिशन सिंह बेदी ने टीम में रोहित शर्मा के चयन पर सीधे तो हमला नहीं बोला, लेकिन उन्होंने इशारों में इस ओर संकेत जरूर दे दिए. उन्होंने कहा कि दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 का चयन करते समय 5 दिवसीय फार्म पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की फार्म को तरजीह दी गई.

सचिन तेंदुलकर ने अपने परममित्र को बधाई देते-देते बहुत देर कर दी

इसका एक उदाहरण पहले दो टेस्ट के लिए उप कप्तान अजिंक्य रहाणे पर रोहित शर्मा को तरजीह देना है. रोहित ने चार पारियों में 19.50 की औसत से अब तक 78 रन बनाए हैं.  बेदी ने साथ ही कहा कि केपटाउन में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर करना भी हैरानी भरा फैसला था. भारत को इस साल इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाना है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में अब तक के प्रदर्शन से निश्चित तौर पर भविष्य के दौरों के लिए प्रशंसकों की उम्मीदों में इजाफा नहीं हुआ होगा.

इससे पहले बेदी ने कहा था कि ‘इसे मुश्किल दौरा माना जा रहा था और इसके लिए कड़ी तैयारी की जरूरत थी. आपने श्रीलंका को श्रीलंका में हराया और इसके बाद आपने उन्हें भारत बुलाया, किसलिए? बेहतर होता भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते या इस दौरे के लिए स्वयं तैयारी करते.’

कोहली के 'बदलाव प्रेम' का अंजाम भुगत रही टीम! जानें कब-कब किसको किया बाहर

भारत बिना किसी अभ्यास मैच में खेले इस सीरीज के लिए उतरा. बेदी ने हालांकि कहा कि अभी हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘भारत कोई टक्कर नहीं दे पाया. यह डरने की बात नहीं है, यह चिंता की बात है.  गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. कैचिंग और बल्लेबाजी में काफी कुछ करने की जरूरत है.’

Trending news