वेस्टइंडीज सीरीज से पहले पत्नी अनुष्का संग ऐसे इन्जॉय कर रहे विराट, PHOTOS वायरल
Advertisement
trendingNow1557771

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले पत्नी अनुष्का संग ऐसे इन्जॉय कर रहे विराट, PHOTOS वायरल

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

मियामी में अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा. (फोटो साभार: Instagram/viratkohli.17)

मियामी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज से पहले मियामी में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने पति और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने पहुंची हुई हैं और इस दौरान दोनों एक साथ काफी अच्छा वक्त गुजार रहे हैं. मियामी (Miami) दौरे की दोनों की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया में हर कहीं छायी हुई हैं.

इनमें से एक तस्वीर में दोनों एक एयरपोर्ट बस के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में अनुष्का ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड शर्ट में दिख रही हैं जबकि विराट व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Virushka in Florida  . . . #virat #kohli #viratkohli #anushkasharma #virushka

A post shared by Virushka  (@virushkaa.fanpage) on

एक अन्य फोटो में अनुष्का को व्हाइट एंड ब्लू स्ट्राइप्ड पैंट सूट में देखा जा रहा है और ये स्टार कपल अपने एक फैंस संग तस्वीर लेते दिख रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Virushka in Florida  . . . #virat #kohli #viratkohli #anushkasharma #virushka

A post shared by Virushka  (@virushkaa.fanpage) on

वहीं, एक और तस्वीर में विराट-अनुष्का की जोड़ी को अपने करीबी लोगों के साथ खाना खाते हुए देखा जा सकता है.

इससे पहले 31 साल की यह एक्ट्रेस इंग्लैंड में भारतीय विश्व कप (ICC World Cup 2019) में भी कोहली के साथ शामिल हुई थीं.

पता हो कि भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. तीन मैचों की सीरीज के पहले दो टी20 मैच फ्लोरिडा में ही खेलने हैं. पहला मैच 3 और दूसरा मैच 4 अगस्त को खेला जाना है. इसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.

Trending news