कोरोना वायरस से प्रभावित इस देश ने महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल की दावेदारी छोड़ी, दिया ये बयान
Advertisement

कोरोना वायरस से प्रभावित इस देश ने महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल की दावेदारी छोड़ी, दिया ये बयान

लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील कोरोना वायरस के कहर से बुरी तरह प्रभावित हुआ है, ऐसे में यहां किसी बड़े गेम इवेंट को आयोजित करना मुमकिन नहीं है.

कोरोना वायरस से प्रभावित इस देश ने महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल की दावेदारी छोड़ी, दिया ये बयान

साओ पाउलो: ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (CBF) 2023 में होने वाले महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी की दौड़ से हट गया है. ब्राजील (Brazil) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कहर की वजह से वो फीफा (FIFA) को जरूरी वित्तीय आश्वासन देने की स्थिति में नहीं है और इसलिए उसने मेजबानी की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है.

  1. महिला WC फुटबॉल की दावेदारी से हटा ब्राजील.
  2. अब मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है ब्राजील.
  3. कोरोना वायरस की वजह से ब्राजील के हालात बुरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- सैयद किरमानी ने धोनी को लेकर किया खुलासा, ऐसे हुआ था माही का सेलेक्शन

सीबीएफ ने एक बयान में कहा, 'पूरे मूल्यांकन के बाद, सीबीएफ ने फीफा महिला वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी के लिए ब्राजील की उम्मीदवारी को वापस लेने का फैसला किया है. यह निर्णय बड़ी जिम्मेदारी के साथ लिया गया है.'

सीबीएफ ने साथ ही कहा कि वो मेजबानी के दावे में कोलंबिया का समर्थन करेगा. मेजबानी की दौड़ में कोलंबिया के अलावा अब जापान तथा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (संयुक्त मेजबान) रह गए हैं. दक्षिण अमेरिका ने कभी इस टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की है. ब्राजील लैटिन अमेरिकी देशों में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित देश रहा है और यहां अभी तक 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news