IPL और T20 World Cup को लेकर ब्रैंडन मैक्कुलम ने दिया ये सुझाव, जानिए डिटेल
Advertisement

IPL और T20 World Cup को लेकर ब्रैंडन मैक्कुलम ने दिया ये सुझाव, जानिए डिटेल

कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने सुझाव दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप स्थगित करके उसकी जगह आईपीएल का आयोजन किया जाना चाहिए

ब्रैंडन मैक्कुलम फिलहाल आईपीएल की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच हैं.(फोटो-IANS)

लंदन: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने बुधवार को कहा कि इस साल के पुरूष टी20 वर्ल्ड कप को अगले साल के शुरू तक स्थगित करके इसकी जगह लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन करना चाहिए।

  1. ब्रैंडन मैक्कुलम ने दिया सुझाव.
  2. T20 WC की जगह IPL हो.
  3. T20 WC आगे बढ़ाया जाए.

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से पूरी दुनिया की सभी खेल गतिविधियां रूक गयी हैं और आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर को होने वाले 2020 टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी स्थगित होने का खतरा बना हुआ है. इसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है जिसे 29 मार्च से शुरू होना था. मैक्कुलम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईपीएल कोशिश करेगा कि अक्टूबर की विंडो उसे मिल जाए और टी20 वर्ल्ड कप और आगे बढ़ जाए’’

यह भी पढ़ें- एक पारी में 17 छक्के और 13 चौके, आज ही के दिन क्रिस गेल के बल्ले से निकला था तूफान

इसके साथ ही महिला वनडे वर्ल्ड कप को न्यूजीलैंड में फरवरी 2021 में आयोजित कराया जाना है. आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच मैक्कुलम ने कहा, ‘‘इसका मतलब हो सकता है कि महिला वर्ल्ड कप को और आगे बढ़ा दिया जाए लेकिन हमें सभी तीनों टूर्नामेंट आयोजित होते हुए दिख जाएं.’’

मैक्कुलम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टी20 वर्ल्ड कप दर्शकों के बिना खेला जायेगा और उनका मानना है कि 16 देशों की टीमें कोविड-19 महामारी के कारण लगी यात्रा पांबदियों के कारण आस्ट्रेलिया भी नहीं पहुंच पाएंगी. अगर आईपीएल नहीं खेला गया तो किसी भी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ को भुगतान नहीं किया जाएगा.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति की गुरूवार को कांफ्रेंस कॉल के जरिये बैठक होगी जिसमें कोविड-19 के कारण वित्तीय असर की चर्चा की जायेगी और सभी आईसीसी वैश्विक प्रतियोगिताओं की योजना पर भी चर्चा होगी जिसमें टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है.
(इनपुट-भाषा)

Trending news