शुभमन गिल बने इंडिया ब्लू के कप्तान, विंडीज दौरे की टीम में नहीं मिल पाई थी जगह
trendingNow1559558

शुभमन गिल बने इंडिया ब्लू के कप्तान, विंडीज दौरे की टीम में नहीं मिल पाई थी जगह

इस साल इंडिया ब्ल्यू टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है जबकि इंडिया ग्रीन की कप्तानी फैज फजल करेंगे.

शुभमन गिल बने इंडिया ब्लू के कप्तान, विंडीज दौरे की टीम में नहीं मिल पाई थी जगह

मुंबई: बेंगलुरु में 17 अगस्त से 8 सितंबर तक खेली जाने वाली दिलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है. इस साल इंडिया ब्ल्यू टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में है जबकि इंडिया ग्रीन की कप्तानी फैज फजल करेंगे. इसी तरह इंडिया रेड के कप्तान प्रियांक पांचाल होंगे.

वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भारत की सीनियर टीम में जगह ना मिलने से काफी निराश चल रहे थे. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले तीन वनडे, तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया है, लेकिन शुभमन को किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम में नहीं रखा गया.

टीमें:

इंडिया ब्ल्यू: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, रजत पाटीदार, रिकी भुई, अनमोलप्रीत सिंह, अंकित बवाने, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, सौरव कुमार, जलज शर्मा, तुषार देशपांडे, बासिल थम्पी, अनिकेत चौधरी, दिवेश पठानिया और आशुतोष अमर.

यह भी पढ़ें- विंडीज दौरे में नहीं चुने जाने से निराश है यह युवा खिलाड़ी, दिया ये बड़ा बयान

इंडिया ग्रीन: फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, धुव शोरे, सिद्धेश लाड, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धम्रेंद्र सिंह जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती और मिलिंद कुमार.

इंडिया रेड: प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु इश्वरन, अक्षर पटेल, करुण नायर, इशान किशन (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, महिपाल लोमरोर, आदित्य सरवटे, अक्षय वाकारे, वरुण एरॉन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर और अंकित कालसी.

Trending news