चहल-कुलदीप की जोड़ी को वीरू ने दिया नया नाम, कहा - ये ChaKu हमें दे दो ठाकुर
भारतीय टीम की स्पिनर जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली: भारतीय टीम की स्पिनर जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया है. छठे वनडे में दोनों ने तीन विकेट लिए. कुलदीप ने एक विकेट जबकि चहल ने दो विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर ने भी कातिलाना अंदाज में गेंदबाजी की जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 204 रन पर सिमट गई. दोनों स्पिनर ने अब तक सीरीज में 33 विकेट लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को समझ नहीं आ रहा है कि वे इन दोनों गेंदबाजों का सामना कैसे करें.
घरेलू मैदान भारत में दोनों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और टिवटर सुपरस्टार वीरेंद्र सहवाग ने इस युवा स्पिनर जोड़ी की दिल खोलकर तारीफ की. वीरू ने कहा कि दोनों गेंदबाजों ने इस सीरीज में अपने वार से दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह घायल कर दिया यानी उनकी जीत छीन ली. सहवाग ने अपने ट्वीट में इस जोड़ी को एक नया नाम दिया और वह है - चाकू (ChaKu). यानी चहल और कुलदीप.
कुलदीप यादव ने मुरलीधरन को छोड़ा पीछे
दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम था, जिस पर अब कुलदीप ने अपना कब्जा जमा लिया है. मुथैया मुरलीधरन ने 1998 में दक्षिण अफ्रीका में 14 विकेट लिए थे. हालांकि, यह एक ट्राई सीरीज थी और इसमें पाकिस्तान भी शामिल था. 6 वनडे मैचों की सीरीज के अब तक पांच मैच खेले जा चुके हैं. इन पांचों मैचों में कुलदीप यादव अब तक 16 विकेट ले चुके हैं और इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल, मुरलीधरन के साथ हैं. उन्होंने इस वनडे सीरीज में अभी तक 14 विकेट लिए हैं.
चहल-कुलदीप ने तोड़ा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर का रिकॉर्ड
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करके रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. भारत के इन नए कलाई के 'जादूगरों' ने ओवरसीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज ऑलराउंडर कीथ अथर्टन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कुलदीप और युजवेंद्र अब ओवरसीज में एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि कीथ अथर्टन ने 1998-99 में सात वनडे मैचों की सीरीज में 12 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.