Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से छिनेगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी? ICC की मीटिंग में लिया गया ये बड़ा फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी विवाद अब तक सुलझा नहीं है. 29 नवंबर को ICC ने इस टूर्नामेंट के लिए एक मीटिंग रखी थी, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया, बल्कि मीटिंग को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है.
ICC Meeting on Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने पर भी राजी नहीं है. सबके मन में सवाल हैं कि क्या पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छीन ली जाएगी? क्या यह ICC टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा? चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का शेड्यूल क्या है? यह टूर्नामेंट कब से शुरू होगा? उम्मीद थी कि ICC की 29 नवंबर को रखी गई मीटिंग में इन सभी के जवाब मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सवाल वहीं के वहीं हैं, क्योंकि ICC की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है.
स्थगित हुई मीटिंग
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC की मीटिंग कल के लिए स्थगित कर दी गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सभी पक्षों से सुझाव और चर्चा के बाद कल (30 नवंबर) के लिए इस मीटिंग को स्थगित कर दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी के व्यक्तिगत रूप से इस मीटिंग में भाग लेने की संभावना है. सभी सदस्य देश वहां मौजूद थे.
कब आएगा फैसला?
भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे यह ब्रीफ मीटिंग शुरू हुई, जिसमें 12 पूर्ण ICC सदस्य, तीन सहयोगी सदस्य और ICC अध्यक्ष शामिल हुए. एक सूत्र ने कहा, 'बोर्ड की आज ब्रीफ मीटिंग हुई. सभी पक्ष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सकारात्मक समाधान की दिशा में काम करना जारी रखेंगे और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में बोर्ड फिर से बैठक करेगा.'
पाकिस्तान के पास क्या ऑप्शन?
चूंकि, भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान के पास हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट का अयोजन कराने का ऑप्शन है. इसमें भारत के सभी मैच पाकिस्तान में न होकर किसी अन्य देश में होंगे. हालांकि, पाकिस्तान इस पर राजी नहीं है. वह हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करना चाहता.
PCB चीफ का बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में लोकल मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है ICC मीटिंग में फैसला देश के पक्ष में होगा. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो अच्छा होगा, वो हम करेंगे.' भारत के पाकिस्तान न आने के फैसले पर मोहसिन ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'ये संभव नहीं है कि भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान न आए और हम उनके यहां जाएं.' इस बयानबाजी के बीच देखना दिलचस्प है कि ICC क्या फैसला लेता है. रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट को न कराने के अपने रुख पर बरकरार रहता है तो उससे मेजबानी छीनी भी जा सकती है.
राजीव शुक्ला ने दिया बयान
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी और टीम इंडिया की यात्रा पर सस्पेंस के बारे में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, 'पाकिस्तान बोर्ड के साथ चर्चा चल रही है... आईसीसी अपने प्रयास कर रही है. हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है कि सरकार जो भी कहेगी हम वही करेंगे.'