Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरो पर हैं. 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. मेगा इवेंट के लिए अब टिकट बुकिंग भी स्टार्ट हो गई है. मजे की बात है कि टिकट का प्राइज पिज्जा से भी सस्ता है.
Trending Photos
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरो पर हैं. 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. मेगा इवेंट के लिए अब टिकट बुकिंग भी स्टार्ट हो गई है. इस बात की पुष्टि आईसीसी ने सोमवार की थी. हालांकि, पाकिस्तान में स्टेडियम का नवीनीकरण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. पीसीबी को 30 जनवरी तक स्टेडियमों को आईसीसी को सौपना है लेकिन कराची, लाहौर और रावलपिंडी के आयोजन स्थलों में अब भी निर्माण कार्य चल रहा है. मजे की बात है कि टिकट का प्राइज पिज्जा से भी सस्ता है.
पीसीबी का आया रिएक्शन
पाकिस्तान में निर्माणकार्य के चलते खबरें उड़ी की पाकिस्तान से मेजबानी छिन जाएगी. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया था. पीसीबी ने दावा किया कि आईसीसी प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रसारण, आतिथ्य और कार्यक्रम संचालन से जुड़े अधिकारियों की देश में उपस्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में निर्धारित समय पर होगा.
Pizza से भी सस्ती है टिकट
टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. इसके लिए आने वाले दिनों में टिकट उपलब्ध कराई जाएगी. इस बीच आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकट की न्यूनतम कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये (लगभग 310 भारतीय रुपये) तय की है. वहीं, ‘प्रीमियम सीटिंग’ टिकट की न्यूनतम कीमत 1500 पाकिस्तान रुपये (लगभग 465 भारतीय रुपये) से शुरू होगी. इस कीमत में भारत के लोग अमूमन एक पिज्जा खरीदते हैं.
ये भी पढ़ें... 11 छक्के 6 चौके और 39 गेंद में शतक... IPL टीमों ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ऑक्शन में खो दिया सबसे घातक बल्लेबाज
फाइनल और सेमीफाइनल की टिकट पर अपडेट
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा. इसकी टिकट दुबई में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल के समापन के बाद खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'हम आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आधिकारिक टिकटों की बिक्री की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं. यह पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है जो 1996 के बाद से अपने पहले वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.' प्रशंसकों को टिकटों के लिए आईसीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर पहले पंजिकरण करना होगा.