रणजी ट्रॉफी: उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम लड़खड़ाई. उसने 170 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने सौराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में मुश्किल में दिख रही है. उसने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में महज 170 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं. उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 385 रन बनाए हैं. इस लिहाज से सौराष्ट्र अब भी मेजबान टीम से 215 रन पीछे है. सौराष्ट्र को फॉलोऑन टालने के लिए कम से कम 16 रन और बनाने होंगे.
मेजबान उत्तर प्रदेश ने दूसरे दिन बुधवार (16 जनवरी) की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 340 रन के साथ की थी. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज सौरभ कुमार ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 83 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 55 रन बनाए. उनके साथ पहले दिन नाबाद लौटने वाले शिवम मावी ने 80 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा रिकू सिंह ने मेजबान टीम के लिए 181 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 150 रन की पारी खेली.
इसके जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी सौराष्ट्र को 35 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. स्मित पटेल (16), अंकित राजपूत का शिकार बने. इसी स्कोर पर अंकित ने विश्वराज जडेजा को पवेलियन की राह दिखाई. चौथे नंबर चेतेश्वर पुजारा बैटिंग करने उतरे.
चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौर पर चार टेस्ट में 521 रन बनाए थे. वे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ऐसे में सौराष्ट्र को उम्मीद थी कि पुजारा उसे शुरुआती झटकों से उबार लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुजारा सिर्फ 11 रन ही बना सके और युवा गेंदबाज शिवम मावी का शिकार बने. विकेटों के गिरते सिलसिले के बीच हार्विक देसाई हालांकि एक छोर पर खड़े हुए थे.
हार्विक देसाई ने 143 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली. उन्हें शिवम मावी ने 151 के कुल स्कोर पर आउट किया. दिन का खेल खत्म होने तक प्रेरक मांकड 42 और धर्मेद्रसिंहा जडेजा नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लिए शिवम मावी ने तीन विकेट लिए. अंकित और यश दयाल ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.