ऑस्ट्रेलिया: क्रिस लिन की टी20 टीम में वापसी, 11 मैच में 64 रन बनाने वाले एलेक्स बने उप कप्तान
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया: क्रिस लिन की टी20 टीम में वापसी, 11 मैच में 64 रन बनाने वाले एलेक्स बने उप कप्तान

ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसका पहला मैच 24 अक्टूबर से होगा.

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान आरोन फिंच के हाथों में होगी. (फाइल फोटो)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में आगामी टी20 सीरीज के लिए आरोन फिंच को कप्तान बरकरार रख है. टीम के कप्तान होंगे जबकि मिचेल मार्श और एलेक्स कारे को उपकप्तान चुना गया है. तीन टी20 मैचों की सीरीज 24 अक्टूबर से खेली जाएगी. इससे पहले दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. पहला टेस्ट रविवार से खेला जाएगा. इसमें ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पैन संभालेंगे.

फिंच शानदार खिलाड़ी: जस्टिन लेंगर 
फिंच ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कोच जस्टिन लेंगर ने कहा ,‘मैं यूएई में टेस्ट टीम पर उसके प्रभाव से काफी प्रभावित हूं. वे शानदार खिलाड़ी हैं और इस समय टी20 क्रिकेट में फॉर्म में चल रहे हैं.’ 31 साल के फिंच 93 वनडे और 42 टी20 मैच खेल चुके हैं. 

एलेक्स कारे की जिम्मेदारी चौंकाने वाली 
27 साल के एलेक्स कारे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 3 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वे वनडे में महज 77 और टी20 मैचों में 64 रन बना सके हैं. साउथ ऑस्ट्रेलिया के खेलने वाले एलेक्स ने अपनी स्टेट टीम के कप्तान भी नहीं हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं ने उन्हें उपकप्तानी सौंपकर क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है. 

यह भी पढ़ें: PAKvsAUS: टेस्ट क्रिकेट में दो साल बाद वापसी करेंगे पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज

क्रिस लिन की 7 महीने बाद वापसी 
ऑस्ट्रेलिया की टीम में क्रिस लिन की वापसी हो गई है. 28 साल के क्रिस लिन ने पिछला मैच फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद वे चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. क्रिस लिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम : आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श (कप्तान), एलेक्स कारे (कप्तान), एस्टन एगर, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, नाथन लॉयन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डरमट, डियार्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मिचेल स्टार्क, एंड्रयू टाये, एडम जाम्पा.

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम : टिम पैन (कप्तान), आरोन फिंच, एस्टन एगर, ब्रेंडन डगेट, ट्रैविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, एल. मार्नस, मिचेल मार्श, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, माइकल नेसर, मैट रेनशां, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क. 

Trending news