IPL 2019: आईपीएल का नहीं हुआ रंगारंग आगाज, सेना को दिए ओपनिंग सेरेमनी के 20 करोड़ रुपए
trendingNow1509003

IPL 2019: आईपीएल का नहीं हुआ रंगारंग आगाज, सेना को दिए ओपनिंग सेरेमनी के 20 करोड़ रुपए

12वें सीजन का पहला मैच चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच है.

IPL 2019: आईपीएल का नहीं हुआ रंगारंग आगाज, सेना को दिए ओपनिंग सेरेमनी के 20 करोड़ रुपए

चेन्नई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का कामकाज देख रही प्रशासकों की समिति (COA) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण का उद्घाटन समारोह रद्द कर इसकी राशि सैन्य बलों को दान करने का फैसला किया है. बीसीसीआई का काम देख रही प्रशासकों की समिति (COA) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भव्य उद्घाटन समारोह को रद्द करने का फैसला किया जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे.

बीसीसीआई ने शनिवार को एक बयान में कहा, "आईपीएल उद्घाटन समारोह की राशि करीब 20 करोड़ रुपये है जिसमें से इंडियन आर्मी को 11 करोड़ रुपये, सीआरपीएफ को सात करोड़ रुपये और नेवी तथा एयर फोर्स को एक-एक करोड़ रुपये दिए गए हैं।"

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का पहला मैच चेन्नई में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है.

सीओए चेयरमैन विनोद राय ने कहा, ‘‘महासंघ के तौर पर, हमें लगा कि आईपीएल का नियमित उद्घाटन समारोह नहीं कराया जाये. बल्कि हमने इस राशि को किसी अच्छे काम के लिये देने का फैसला किया जो हर किसी के दिल के करीब है. ’’

वहीं उनकी सहयोगी डायना इडुल्जी ने कहा, ‘‘यह स्वागत योग्य कदम है और आंतकी हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवायी उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है. बीसीसीआई हमेशा राष्ट्रीय हित के प्रति संवेदनशील रहा है और जब भी जरूरत पड़ेगी इस तरह का योगदान करना जारी रखेगा. ’’

सीओए के सदस्य लेफ्टिनेंट थोडगे ने कहा, ‘‘हमारे लिये राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है. हम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों और लोगों की भावनायें समझते हैं. ’’

 

Trending news