कोच शास्त्री ने रहाणे को पहले दो मैचों में बाहर रखने के फैसले का बचाव किया
Advertisement

कोच शास्त्री ने रहाणे को पहले दो मैचों में बाहर रखने के फैसले का बचाव किया

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में अंजिक्य रहाणे को बाहर रखने के टीम प्रबंधन के फैसले का बचाव किया.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से वंडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा...(फाइल फोटो)

जोहानिसबर्ग: भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में अंजिक्य रहाणे को बाहर रखने के टीम प्रबंधन के फैसले का सोमवार को बचाव किया और कहा कि फार्म को देखते हुए रोहित शर्मा सर्वश्रेष्ठ विकल्प था. विदेशों में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहाणे को केपटाउन और सेंचुरियन टेस्ट में नहीं चुना गया. भारत ने ये दोनों मैच गंवाये. उनकी जगह सीमित ओवरों के विशेषज्ञ रोहित को अंतिम एकादश में जगह दी गई जो इन दोनों मैचों में नाकाम रहे. 

  1. रहाणे को तीसरे टेस्ट के लिये टीम में रखने पर पुनर्विचार जारी 
  2. पहले दो टेस्ट मैच से बाहर रखने पर हुई थी आलोचना
  3. अजिंक्य की जगह रोहित को मिला था मौका लेकिन निराश किया 

इसके बाद टीम प्रबंधन को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और अब वह रहाणे को तीसरे टेस्ट के लिये टीम में रखने पर पुनर्विचार कर रहा है. शास्त्री से जब चयन नीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर अजिंक्य पहले टेस्ट में खेलता और अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो आप यही सवाल करते कि रोहित को क्यों नहीं उतारा गया. रोहित खेला और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और इसलिए आप मुझसे पूछ रहे हो कि अजिंक्य को क्यों नहीं खिलाया गया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यही बात तेज गेंदबाजों के चयन के मामले में लागू होती है. आपके पास विकल्प हैं. टीम प्रबंधन ने सर्वश्रेष्ठ विकल्पों पर चर्चा की. वे इस पर कायम रहे और उसके अनुसार ही उन्होंने टीम चुनी.’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘विदेशों में आप वर्तमान फार्म और परिस्थितियों को तवज्जो देते हैं. आप देखते हैं कि कौन सा खिलाड़ी खास तरह की परिस्थितियों में जल्दी तालमेल बिठा सकता है. ’’ 

स्कूली बच्चों जैसी गलतियां से बचना होगा
भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उनकी टीम को ‘स्कूली बच्चों जैसी गलतियां’ करने से बचना होगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तीन रन आउट भी शामिल हैं. भारत केपटाउन और सेंचुरियन में पहले दोनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा है. सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 24 जनवरी से यहां खेला जाएगा. गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट में पुजारा दोनों पारियों में और हार्दिक पांड्या पहली पारी में लापरवाही से रन आउट हुए थे. शास्त्री ने सोमवार को अभ्यास सत्र के बाद सेंचुरियन में भारतीयों के रन आउट होने के संदर्भ में कहा, ‘इससे काफी पीड़ा हुई. परिस्थितियां पहले ही कड़ी हैं और तिस पर आप रन आउट होते तो आपको बुरा लगता है और इसमें कोई संदेह नहीं. उम्मीद है कि ये गलतियां आगे नहीं दोहरायी जाएंगी क्योंकि ये स्कूली बच्चों जैसी गलतियां हैं.’

11वें IPL की तारीखों का ऐलान, 6 अप्रैल को ओपनिंग सेरेमनी, जानें कब-कहां होगा फाइनल

शास्त्री ने कहा, ‘उन्हें सुधार करना होगा. इस तरह की कड़ी परिस्थितियों में जहां दो टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है वहां आप इस तरह से विकेट नहीं गंवा सकते हो. खिलाड़ियों को इस बारे में बता दिया गया है.’ 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से वंडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. शास्त्री ने कहा कि पिछले दो मैचों में टीम के पास जीतने के मौके थे, लेकिन खिलाड़ी इन मौकों को भुना नहीं पाए. भारत की अंतिम एकादश के चुनाव पर उठ रहे सवालों पर टीम प्रबंधन का समर्थन करते हुए शास्त्री ने कहा कि अंतिम एकादश का चुनाव पूरी तरह से मैच की स्थिति और खिलाड़ियों की वर्तमान फॉर्म पर निर्भर होता है.

Trending news