IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बीच आई सबसे बड़ी खुशखबरी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस ऐलान से गदगद फैंस
Advertisement
trendingNow12558572

IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बीच आई सबसे बड़ी खुशखबरी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस ऐलान से गदगद फैंस

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने के बाद ऐलान किया है कि 30145 फैंस को पूरा पैसा वापस किया जाएगा, क्योंकि 15 ओवर से कम का खेल हुआ था. बता दें कि गाबा में लगातार बारिश के कारण तीसरे टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर ही फेंके जा सके.

IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बीच आई सबसे बड़ी खुशखबरी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस ऐलान से गदगद फैंस

Cricket Australia Announcement for fans: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के रोमांच पर बारिश ने पानी फेर दिया. स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे फैंस को निराशा के साथ वापस लौटा पड़ा. हालांकि, मुकाबले की शुरुआत जरूर हुई, लेकिन सिर्फ 80 गेंदों के बाद ही बारिश ने दस्तक दे दी और फिर लंबा इंतजार करने के बाद दिन का खेल अंपायर्स को रद्द ही करना पड़ा. अब स्टेडियम से निराश घर लौटे फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा ऐलान

निराश होकर गाबा से वापस लौटे फैंस के लिए खुशखबरी है कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से पूरा पैसा वापस मिलेगा. मैदान पर पहुंचे फैंस को एक नियम के कारण लाभ होगा, जिसके अंतर्गत उन्हें एक दिन के खेल के दौरान 15 से कम ओवर फेंके जाने पर टिकटों का पूरा पैसा वापस मिलेगा. इसका मतलब है कि अगर 10 गेंद और फेंक दी गई होती तो सीए को एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का पैसा वापस नहीं करना पड़ता. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि 30145 फैंस को पूरा पैसा वापस मिलेगा, क्योंकि 15 ओवर से कम का खेल पूरा हुआ था. देश में क्रिकेट की संचालन संस्था के पास खराब मौसम के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बीमा है.

80 गेंदों का ही हो सका खेल

बारिश के कारण खेल रद्द होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर नाबाद रहे. बीसीसीआई ने जानकारी दी, 'आज का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है. खेल अब रविवार सुबह 9:50 बजे (स्थानीय समय) से शुरू होगा और हर दिन कम से कम 98 ओवर फेंके जाएंगे.'

भारत ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग

इससे पहले सुबह बादलों से घिरे मौसम में भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम में बदलाव के तहत रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को अश्विन और हर्षित राणा की जगह शामिल किया गया. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने सही लाइन और लेंथ खोजने की कोशिश की, लेकिन पिच से सीम मूवमेंट नहीं मिला. बारिश ने पहली बार 5.3 ओवर के बाद खेल रोका, जिसके कारण खिलाड़ी 30 मिनट तक मैदान से बाहर रहे. ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने फुलर गेंदें डालने की कोशिश की, जिससे कुछ मूवमेंट मिला. लेकिन ख्वाजा और मैकस्वीनी ने मजबूती से खेल जारी रखा. फिर बारिश के कारण जल्दी लंच कर दिया गया और और अंततः पूरे दिन का खेल खत्म कर दिया.

Trending news