कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर बोले सचिन, अब स्वर्ग में भी निखर जाएगा क्रिकेट
topStories1hindi485099

कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर बोले सचिन, अब स्वर्ग में भी निखर जाएगा क्रिकेट

कोच रमाकांत आचरेकर नहीं रहे. सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेटरों, पूर्व क्रिकेटरों और बीसीसीआई ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर बोले सचिन, अब स्वर्ग में भी निखर जाएगा क्रिकेट

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत को सचिन तेंदुलकर जैसा महान खिलाड़ी देने वाले मशहूर कोच रमाकांत आचरेकर नहीं रहे. उनका बुधवार (2 जनवरी) को 87 साल की उम्र में निधन हो गया. कोच आचरेकर के निधन की खबर आते ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई. सचिन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. 


लाइव टीवी

Trending news