रैना पिछले कुछ महीनों से घुटने से जुड़ी परेशानी का सामना कर रहे थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) के घुटने की सफल सर्जरी हुई है. रैना पिछले कुछ महीनों से परेशानी का सामना कर रहे थे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हवाले से बताया कि सुरेश रैना के घुटने की सर्जरी सफल रही और उन्हें रिकवरी के लिए 4-6 सप्ताह की आवश्यकता होगी.
Board of Control for Cricket in India (BCCI): Suresh Raina has undergone a knee surgery, he had been facing discomfort for the last few months. The surgery has been successful and it will require him 4-6 week of rehab for recovery. (Pic courtesy: BCCI) pic.twitter.com/2JcmmK0JLh
— ANI (@ANI) August 9, 2019
32 साल के रैना भारत के लिए 18 इंटरनेशनल टेस्ट, 226 वनडे और 78 इंटरनेशनल टी20 खेल चुके हैं. रैना ने टेस्ट में 768, वनडे में 5615 और टी20 में 1605 रन का स्कोर बनाया है.
धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 2015 में वह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस फॉर्मेट के मैच में नजर आए थे.
वहीं, साल 2005 में रैना ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. वहीं, पिछले साल लीड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध उनको वनडे में देखा गया था. इसके अलावा 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी पिछले साल ही इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी इंटरनेशनल टी20 में दिखा