दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने करवाई घुटने की सर्जरी, सामने आई ये तस्वीर
Advertisement
trendingNow1560970

दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने करवाई घुटने की सर्जरी, सामने आई ये तस्वीर

रैना पिछले कुछ महीनों से घुटने से जुड़ी परेशानी का सामना कर रहे थे.

हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ लेते हुए क्रिकेटर सुरेश रैना. (फोटो: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) के घुटने की सफल सर्जरी हुई है. रैना पिछले कुछ महीनों से परेशानी का सामना कर रहे थे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हवाले से बताया कि सुरेश रैना के घुटने की सर्जरी सफल रही और उन्हें रिकवरी के लिए 4-6 सप्ताह की आवश्यकता होगी.

32 साल के रैना भारत के लिए 18 इंटरनेशनल टेस्ट, 226 वनडे और 78 इंटरनेशनल टी20 खेल चुके हैं. रैना ने टेस्ट में 768, वनडे में 5615 और टी20 में 1605 रन का स्कोर बनाया है.

धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 2015 में वह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस फॉर्मेट के मैच में नजर आए थे.

वहीं, साल 2005 में रैना ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. वहीं, पिछले साल लीड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध उनको वनडे में देखा गया था. इसके अलावा 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी पिछले साल ही इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी इंटरनेशनल टी20 में दिखा

Trending news