नई दिल्ली: इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हाहाकार कर रही है. हर तरफ कारोबार ठप्प हो चुके हैं , जिसका असर मनोरंजन और खेल की दुनिया पर भी साफ दिखाई दे रहा है. कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने घर पर परिवार वालों के साथ इस समय का पूरा आनंद ले रहा है. वहीं दुनिया भर के खिलाड़ी लॉकडाउन (Lockdown) में सोशल मीडिया पर काफी वक्त बिता रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) टिक-टॉक (TikTok) पर धूम मचा रहे हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' के हिट सॉन्ग 'बाला' पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. डेविड की मस्ती से भरे इस वीडियो को उनके फैंस कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं और देखते ही देखते डेविड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
ये भी पढ़ें: इरफान पठान ने 'लार' पर बैन को गेंदबाजों के लिए बताया बड़ा झटका, जानें क्या कहा
अब डेविड वॉर्नर के इस डांस वीडियो पर भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कमेंट किया है जिसके साथ उन्होंने एक इमोजी भी लगाई है. वहीं विराट कोहली के कमेंट के बाद डेविड ने उन्हें भी टिकटॉक पर अपना अकाउंट बनाने के लिए कह दिया. दरअसल, कोहली के कंमेट के बाद डेविड ने उन्हे टिकटॉक पर अपना अकाउंट बनाने की सलाह दे डाली है और लिखा है, 'आपकी पत्नी (अनुष्का शर्मा) आपके लिए टिकटॉक अकाउंट बना देंगी, जिसके बाद आप भी इसका आनंद ले सकेंगे'.
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज वॉर्नर को बॉलीवुड गानों और हिंदी फिल्मों के डायलॉग्स पर टिकटॉक वीडियो बनाने का भूत सवार है, वो अक्सर ऐसा करते रहते हैं जिसकी वजह से भारत में उनकी पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं डेविड की इस वीडियो पर खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उनकी जमकर तारीफ की है. अक्षय ने डेविड वॉर्नर के इस टिकटॉक वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'डेविड, आपने बिल्कुल परफेक्ट किया.'
LIVE TV