David Warner Injury: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उनके अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक फिट होने की संभावना है. पिछले महीने टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने वाले इस 37 वर्षीय खिलाड़ी को पूर्ण फिटनेस हासिल करने में 7 से 10 दिन लगेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेविड वॉर्नर की मांसपेशियों में आया खिंचाव


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा,‘डेविड वॉर्नर को फिट होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन इससे आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनकी उपलब्धता प्रभावित नहीं होगी.’ डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की रोटेशन नीति के कारण दूसरे टी20 मैच में नहीं खेले थे. वह इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप को भी अलविदा कह देंगे.


वॉर्नर ने पिछले साल दिल्ली की कप्तानी की थी


ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद डेविड वॉर्नर ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी. डेविड वॉर्नर ने तब टीम की तरफ से सर्वाधिक 516 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 20 गेंद पर 32 रन बनाए थे. जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शकों ने उनकी ‘हूटिंग’ की थी.


डेवोन कॉनवे भी चोटिल 


इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के बाएं अंगूठे पर चोट लग गई. ऑकलैंड के ईडन पार्क में विकेटकीपिंग के दौरान कॉनवे के बाएं अंगूठे में चोट लग गई. उन्हें मैच के दूसरे ओवर के दौरान चोट लगी जब एडम मिल्ने, जो 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी कर रहे थे, उनकी गेंद उनके बाएं अंगूठे पर लगी. डेवोन कॉनवे को इसके बाद मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और फिन एलन ने पारी के शेष भाग के लिए कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली.