नाओमी ओसाका को घुटने की चोट पड़ सकती है भारी, यूएस ओपन से हो सकती हैं बाहर
topStories1hindi563573

नाओमी ओसाका को घुटने की चोट पड़ सकती है भारी, यूएस ओपन से हो सकती हैं बाहर

नाओमी ओसाका को सिनासिनाटी मारस्टर्स में लगी घुटने की चोट लगी थी. इसकी वजह से उनका यूएस ओपन खेलना भी संदिग्ध हो गया है. 

नाओमी ओसाका को घुटने की चोट पड़ सकती है भारी, यूएस ओपन से हो सकती हैं बाहर

नई दिल्ली: इस समय दुनिया भर में टेनिस खिलाड़ी चोटों से कुछ ज्यादा ही जूझ रहे हैं. इनमें महिला खिलाड़ियों की संख्या कुछ ज्यादा ही है. ऐसा हाल ही में खत्म हुए रोजर्स कप में दिखाई दिया और अब यह सिलसिला सिनसिनाटी मास्टर्स (Cincinnati Masters) में भी दिखाई दे रहा है और इसका साया यूएस ओपन पर दिखाई दे सकता है. इसका संकेत इस बात से जाहिर है कि दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) को सिनसिनाटी ओपन के दौरान लगी घुटने की चोट भारी पड़ सकती है. उनपर यूएस ओपन( US Open) से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.


लाइव टीवी

Trending news