Delhi vs Railways Ranji Match: अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली 12 साल बाद अपनी रणजी टीम दिल्ली के लिए योगदान देने के लिए तैयार हैं. कोहली अपनी टीम के साथ जुड़ते ही विराट से चीकू बन गए. उन्होंने 3 दिन प्रैक्टिस में जमकर मौज-मस्ती की. अब दिल्ली की टीम जीत के साथ विदाई लेने उतरेगी.
Trending Photos
Delhi vs Railways Ranji Match: अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली 12 साल बाद अपनी रणजी टीम दिल्ली के लिए योगदान देने के लिए तैयार हैं. कोहली अपनी टीम के साथ जुड़ते ही विराट से चीकू बन गए. उन्होंने 3 दिन प्रैक्टिस में जमकर मौज-मस्ती की. अब दिल्ली की टीम जीत के साथ विदाई लेने उतरेगी. साथ ही टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया. उन्होंने कहा, दिल्ली वाले हो, दम दिखाओ.' अब रेलवे के खिलाफ मैच में दिल्ली जीत के साथ विदा लेने उतरेगी.
चलो बे शुरू करो- विराट
स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ के बीच शॉर्ट्स, टी-शर्ट और दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के लोगो वाले स्वेटर पहने विराट कोहली ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले. दिल्ली के खिलाड़ी हल्के फुटबॉल सत्र में शामिल होने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे. विराट ने कहा, 'चलो बे, शुरू करो.' उन्होंने हंसी-मजाक के पल साझा किए और टीम के साथ डांस भी किया. थोड़ी देर बाद, वह ड्रेसिंग रूम में वापस आए और अपनी क्रिकेट किट लेकर बाहर आए. दिल्ली टीम के मैनेजर महेश भाटी, जिन्होंने अंडर-17 और अंडर-19 के दिनों में कोहली को कोचिंग दी थी, उन्हें देखा और कुछ युवा लड़कों को उनकी किट उठाने के लिए मदद का इशारा किया. लेकिन कोहली ने इसे अस्वीकार कर दिया.
क्या बोले अंकित भाटी?
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में भाटी ने कहा, 'वह अब भी वैसे ही हैं. वह सभी के लिए वही विराट हैं. वास्तव में, प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन, वह ड्रेसिंग रूम के अंदर गए और अपना किट बैग उठाया. फिर, उन्होंने पूरे दिन प्रैक्टिस की और अपना किट बैग ड्रेसिंग रूम में वापस ले गए. मैंने कहा, 'विराट, तेरी मदद करते हैं. उन्होंने जवाब दिया, 'भैया, क्या बात कर रहे हो? मेरे खेलने का सामान है, मैं खुद लेके जाऊंगा.' उन्होंने किट बैग कंधे पर उठाया और ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए.'
ये भी पढ़ें... IND vs ENG: 24 गेंद और एक विकेट... राजकोट में कैसे इंग्लैंड की जीत का सिकंदर बना ये खिलाड़ी? बटलर भी मुरीद
जीत के साथ विदाई लेगी दिल्ली?
विराट कोहली की करिश्माई मौजूदगी से रणजी ट्रॉफी की चमक ही नहीं बढी है बल्कि खराब दौर से जूझ रही दिल्ली की टीम का मनोबल भी ऊंचा हुआ है. रेलवे के खिलाफ ग्रुप डी के आखिरी मैच में जीत के साथ विदा लेने के इरादे से उतरेगी. रेलवे के छह मैचों में 17 अंक है और दिल्ली को बोनस अंक के साथ हराने पर वह नॉकआउट में पहुंच सकता है. दिल्ली के छह मैचों में 14 अंक है और तकनीकी तौर पर ही वह दौड़ में बनी हुई है.