टूट गया Virat Kohli के खास पार्टनर का सपना? नहीं मिला T20 World Cup 2021 में मौका
Advertisement

टूट गया Virat Kohli के खास पार्टनर का सपना? नहीं मिला T20 World Cup 2021 में मौका

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप  2021 (ICC T20 World Cup 2021) 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में खेला जाएगा, लेकिन इस टूर्नामेंट में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) नजर नहीं आएंगे.

देवदत्त पडिक्कल (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) के बैटिंग पार्टनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं, इसके बावजूद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप  2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में उनका नाम नहीं शामिल किया गया.

  1. देवदत्त पडिक्कल का टूटा ख्वाब
  2. T20 WC 2021 में नहीं खेलेंगे 
  3. 3 स्टार प्लेयर्स ने काट दिया पत्ता

विराट के ओपनिंग पार्टनर हैं पडिक्कल

आईपीएल में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) आरसीबी (RCB) टीम की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ पारी की शुरुआत करते हैं. अब तक खेले गए 21 आईपीएल मैचों में उन्होंने 33.40 की औसत और 131.75 की स्ट्राइक रेट से 668 रन बनाए हैं. पडिक्कल के नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक है. इस बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें ग्लोबल टूर्नामेंट से इग्नोर किया गया.
 

fallback

श्रीलंका में नाकाम रहे पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) हाल ही में शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका टूर पर गए थे. वो अपने अपने डेब्यू  टी-20 इंटरनेशनल मैच में 23 बॉल में 29 रन बनाकर आउट हुए, तभी उनकी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग गया था.

 

इन 3 प्लेयर्स ने काटा पत्ता

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप  2021 (ICC T20 World Cup 2021) में ओपनिंग के लिए सबसे पहले नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आता है, उनका साथ निभाने के लिए स्क्वाड में केएल राहुल (KL Rahul) को चुना गया है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) भी 'हिटमैन' के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
 

fallback

विराट भी ओपनिंग के दावेदार

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल की टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी, ऐसे में अगर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप  2021 (ICC T20 World Cup 2021) में भारतीय कप्तान खुद पारी की शुरुआत करते हैं तो सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है.
 

fallback

कम तजुर्बा बना पडिक्कल के लिए मुसीबत

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को टी-20 इंटरनेशनल मैचों का कहीं ज्यादा तजुर्बा है, वहीं देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में महज 2 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने किसी तरह का रिस्क उठाना सही नहीं समझा.
 

fallback

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर

कोच: रवि शास्त्री. 

मेंटर: एमएस धोनी.

 

Trending news