विश्व कप 2011: 'फाइनल में धोनी ने याद दिलाई थी ये बात, इसलिए हुआ मैं आउट'- गंभीर
topStories1hindi598042

विश्व कप 2011: 'फाइनल में धोनी ने याद दिलाई थी ये बात, इसलिए हुआ मैं आउट'- गंभीर

World Cup Final 2011: फाइनल मैच में गौतम गंभीर केवल तीन रन से अपने शतक से चूक गए थे. गंभीर ने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि ऐसा कप्तान धोनी की कही एक बात के कारण हुआ.

विश्व कप 2011: 'फाइनल में धोनी ने याद दिलाई थी ये बात, इसलिए हुआ मैं आउट'- गंभीर

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने 2011 में विश्व कप जीता था उसका फाइनल मैच कोई भारतयी फैन नहीं भूल सकता. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने तूफानी 91 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की 97 रन की पारी को भी यादगार माना जाता है. गंभीर की पारी के अहम योगदान के कारण ही टीम इंडिया ने 1983 के बाद विश्व कप दूसरी बार हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी. गंभीर ने हाल ही में खुलासा किया कि वे इस मैच में शतक से कैसे चूक गए. उनके मुताबिक कप्तान धोनी ने उन्हें एक बात याद दिला दी थी जिससे वे अपनी लय खो बैठे थे और आउट हो गए थे. 


लाइव टीवी

Trending news