हार से दुखी कोहली बोले, 'मैं ऐसे समय आउट हुआ जब गेंदों और रन की बीच केवल 20 का अंतर था'
Advertisement
trendingNow1504866

हार से दुखी कोहली बोले, 'मैं ऐसे समय आउट हुआ जब गेंदों और रन की बीच केवल 20 का अंतर था'

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को रांची में तीसरे मैच में 32 रन से मिली हार से काफी दुखी नजर आए. 

कोहली ने कहा, "अगर हमारे पांच की जगह तीन विकेट गिरे होते तो हमारे पास मौका होता."

रांची: भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को रांची में तीसरे मैच में 32 रन से मिली हार से हार के बाद काफी दुखी नजर आए. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में आउट होना निराशाजनक रहा गेंदों और रन की बीच केवल 20 का अंतर था. कोहली की 41वीं शतकीय पारी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के 313 रन की जवाब में भारतीय टीम 48.2 ओवर में 281 रन पर सिमट गई. कोहली ने 16 चौके और एक छक्का की मदद से 95 गेंदों पर 123 रन की आकर्षक पारी खेली लेकिन टीम को जीत नसीब नहीं हुई.

उन्होंने कहा, "हम पहले से लक्ष्य का पीछा करने की सोच रहे थे. एक समय लगा कि हम 350 रन के लक्ष्य का पीछा करेंगे. मैक्सवेल के रन आउट होने के बाद हमने वापसी की. हमें बताया गथा कि शाम साढ़े सात बजे के बाद यहां ओस होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. यह गलत अनुमान था."

उन्होंने कहा, "हम पहले से लक्ष्य का पीछा करने की सोच रहे थे. एक समय लगा कि हम 350 रन के लक्ष्य का पीछा करेंगे. मैक्सवेल के रन आउट होने के बाद हमने वापसी की. हमें बताया गथा कि शाम साढ़े सात बजे के बाद यहां ओस होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. यह गलत अनुमान था."  

कोहली ने हार के कारण की वजह बताते हुए कहा, "पिच आसान नहीं थी, ऐसे में आपको खराब गेंद का फायदा उठाने के साथ जोखिम भी लेना था. अगर हमारे पांच की जगह तीन विकेट गिरे होते तो हमारे पास मौका होता. हर विकेट के साथ लक्ष्य मुश्किल होता गया. मेरे और विजय शंकर के आउट होने के बाद हमारे पास कोई मौका नहीं था. कोई भी टीम जल्दी विकेट नहीं गंवाना चाहती. दो विकेट गिरने के बाद हमारी स्थिति कमजोर हुई लेकिन तीसरे विकेट के पतन के बाद स्थिति विकट हो गई. जो खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए, वे अगले मैच में अवसरों को और अच्छे से भुनाने का प्रयास करेंगे."

भारतीय कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है मैंने अपनी शैली में बल्लेबाजी की लेकिन मैं इस बात को लेकर निराश हूं कि ऐसे समय पर आउट हुआ जब बची हुई गेंद और रन के बीच 20 का फासला था." कोहली ने आगामी दो मैचों में दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने की बात भी कही. उन्होंने कहा, "अगले दो मैचों में टीम में कुछ बदलाव होगा. हम खिलाड़ियों को मैच जीताऊ प्रदर्शन करने के बारे में कहना चाहते है और वे इंग्लैंड जाने से पहले शानदार लय में होना चाहेंगे." 

(इनपुट भाषा से भी)

Trending news