रणजी ट्रॉफी में केवल नॉकआउट मुकाबलों में लागू होगा DRS, BCCI को CoA की नीयत पर शक
Advertisement

रणजी ट्रॉफी में केवल नॉकआउट मुकाबलों में लागू होगा DRS, BCCI को CoA की नीयत पर शक

बीसीसीआई का मानना है कि  रणजी ट्रॉफी में लिमिटेड डीआरएस लागू करना आंखों में धूल झोंकने जैसा है.

पिछले साल रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग का स्तर काफी खराब रहा था. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में इन दिनों अंपायरिग पर काफी सवाल उठ रहे हैं. इस साल विश्व कप (World Cup) में अपारिंग के स्तर को लेकर काफी आपत्तियां जताई गईं. कई फैसले सवालों के घेरे में आए जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा फाइनल में ओवरथ्रो में इंग्लैंड को दिया अतिरिक्त रन हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिस गेल को बार बार दिए जाने वाला आउट. अपारिंग पर आज जितने सवाल उठाए जा रहे हैं, उतने पहले कभी नहीं उठे. यही हाल कुछ भारत घरेलू अंपायरिंग का भी है. पिछले घरेलू सीजन में खराब अंपायरिंग के कारण निशाने पर आए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रशासकों की समिति (सीओए) के मार्गदर्शन में इस साल रणजी ट्रॉफी के नॉक आउट दौर के मैचों में डीआरएस लागू करने का फैसला किया है.

बीसीसीआई के क्या है एतराज
इस मुद्दे पर बीसीसीआई ने कहा कि यह सीओए का एक और कदम है जिससे वह मुख्य वजह को नजरअंदाज कर गलती को छुपाना चाहती है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सीओए के रहते हुए यह आम बात हो गई है कि बाहर बोर्ड की छवि साफ सुथरी रहे चाहे बोर्ड अंदर से खोखला होता जाए. अधिकारी ने कहा, "हम इस बात से हैरान नहीं हैं. इसी तरह से आजकल चीजें की जा रही हैं, एड हॉक तरीके से. यहां मंशा क्या है? इसके पीछे वजह नॉक आउट मैचों में खराब फैसलों को कम करने की है? अन्य 2010 मैचों का क्या? वहां खराब अंपारिंग की जिम्मेदारी किसकी है? वहां अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिए क्या किया जाएगा? यह बेहतरीन तरीक से आंख में धूल झोंकना है."

यह भी पढ़ें: क्या ICC जिम्बाब्वे क्रिकेट के बाद PCB पर भी लगाएगा बैन? इमरान खान बन सकते है वजह!

क्या कहा था सबा करीम ने
क्रिकेट संचालन के महानिदेशक सबा करीम ने कहा था कि लिमिटेड डीआरएस के पीछे मकसद बीते सीजन में रणजी ट्रॉफी में जो गलतियां देखी गई थीं उन्हें खत्म करने का है. उन्होंने कहा, "पिछले साल, कुछ नॉकआउट मैचों में अंपारयरों ने गलतियां की थीं. इसलिए हम इस साल उस तरह की गलतियों को हटाना चाहते हैं इसके लिए हमें जो भी चाहिए होगा हम करेंगे." 

अंपायरों की परीक्षा क्यों नहीं होती?
बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिए एक परीक्षा क्यों नहीं कराई जाती. कार्यकारी ने कहा, "हाल ही में अंपायरों की भर्ती की परीक्षा को लेकर कई सवाल उठे थे. यह क्यों नहीं हो सकता? एक पारदर्शी परीक्षा कोई बड़ी दिक्कत नहीं है. नागपुर में अंपायरों की अकादमी भी है. उसके संचालन की जिम्मेदारी कौन लेगा? हमारे कितने अंपायर अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल हैं. एस. रवि आखिरी थे. इसलिए यहां साफ जिम्मेदारी लेने वाले की कमी है."
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news