VIDEO: ब्रावो के गाने पर शाहरुख खान ने किया जमकर डांस, आप भी देखिए
Advertisement

VIDEO: ब्रावो के गाने पर शाहरुख खान ने किया जमकर डांस, आप भी देखिए

ब्रावो इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लिए खेल रहे हैं और उनकी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान ड्वेन ब्रावो का गाना 'चैंपियन' भी काफी पॉपुलर हुआ था. (PHOTO: वीडियो ग्रैब)

नई दिल्ली. कैरबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अपना नया गाना ''bowl them out." आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया है. गाने के इस वीडियो में बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. पता हो कि ब्रावो इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लिए खेल रहे हैं और उनकी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हैं.


  1. ब्रावो का चैंपियन गाना भी खासा पॉपुलर हुआ था
  2. ड्वेन ब्रावो एक गाना रन द वर्ल्ड है
  3. अब 'बॉल देम आउट' ब्रावो का नया गाना रिलीज हुआ है

क्रिकेटर ब्राबो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर 2.20 मिनट के इस गाने का एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'आज मैंने आधिकारिक तौर पर TKR (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) का एंथम सॉन्ग लॉन्च किया है. 'Bowl Them Out' को मैंने जोजो के साथ मिलकर लिखा है, जिसे wiz ने प्रोड्यूज किया है. टीकेआर के इस सॉन्ग के लिए मैं शाहरुख खान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. वहीं, शाहरुख खान ने अपनी टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो की तारीफ में ट्वीट किया है.

दरअसल ब्रावो के लिए म्यूजिक का कोई नया काम नहीं है, इससे पहले उनका 'चैंपियन' सॉन्ग भी हिट हो चुका है.

आईपीएल 2018 के सीजन के दौरान इस कैरबियाई खिलाड़ी ने 'रन द वर्ल्ड' गाना रिलीज किया था. ब्रावो के गानों की धुनों पर विराट कोहली, केएल राहुल और हरभजन सिंह थिरकते नजर आए थे. अपने इस गाने के पॉपुलर होने के बाद ब्रावो ने सपोर्ट के लिए शुक्रिया था.  

 

 

Today I officially launch the @tkriders anthem for @cplt20 2018 “Bowl Them Out” co-written by @jojo_branding and myself; produced by @wmglabrec . I would also like to thank @iamsrk who is also featured on this song written for the Trinbago Knight Riders. It’s a dream come true for me to be able to do a song with one of Bollywood’s greatest who is also the owner of TKR. Thank you to the video production team as well; Producer : Achint Gupta Director : Parakram Singh Rathore Associate Director : Bhavini Gohil Edit : Kalveer Biradar Line Producer: Titan VCD Cinematography : Sahil Ahmed. DI & Online : Nadeem Akhtar (Paperboyz Studioz). Special thank you to @ronnieandcaro for the costumes used. All this could not be possible without my team at home @jojo_branding @wmglabrec , @dexterrthomas, @kyra.b_ and @k.r.y.s.s.c ; thanks guys. To my fans all around the world, this song is for YOU. Thank you for your continuous support. I hope you enjoy #djbravo47#ShahRukhKhan #tkr #cpl2018 #BowlThemOut #WeIsTheChampion

A post shared by Dwayne Bravo (@djbravo47) on

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान ड्वेन ब्रावो का गाना 'चैंपियन' भी काफी पॉपुलर हुआ था. आईपीएल में भी ब्रावो इस गाने पर परफॉर्म कर चुके हैं. हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं.

आईपीएल रिकॉर्ड
साल 2015 में ब्रेवो ने 16 मैचों में सर्वाधिक 26 विकेट लेकर उस साल की पर्पल कैप हासिल की थी. 22 रनों पर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. अब तक किसी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी ब्रावो के नाम है. साल 2013 के 18 मैचों में सर्वाधिक 32 विकेट लिए थे. इस सीजन में भी 32 रन पर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

Trending news