Eng vs WI 2nd Test: मैनचेस्टर में बारिश बनी विलेन, शुरू नहीं हुआ तीसरे दिन का खेल
Advertisement

Eng vs WI 2nd Test: मैनचेस्टर में बारिश बनी विलेन, शुरू नहीं हुआ तीसरे दिन का खेल

मैनचेस्टर में दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी बारिश का दखल रहा था, तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है और अंपायर ने लंच टाइम का ऐलान कर दिया.

लगातार बारिश की वजह से पिच को कवर कर दिया गया है.(फोटो-PTI)

मैनचेस्टर: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया. दिन की शुरुआत से ही बारिश होती रही और कवर्स मैदान पर ही रहे. पहले सेशन का समय बीत जाने के बाद अंपायरों ने लंच टाइम का ऐलान कर दिया.

  1. मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश का दखल
  2. नहीं शुरू हुआ तीसरे दिन का खेल
  3. अंपायर ने लंच टाइम का ऐलान किया.

विंडीज ने दूसरे दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 32 रनों से किया था. इसी स्कोर से टीम को अपनी पारी आगे बढ़ानी थी. अल्जारी जोसेफ 14 और क्रैग ब्रैथवेट 6 रन बनाकर दूसरे दिन नाबाद लौटे थे. मेहमान टीम ने अपना एकमात्र विकेट जॉन कैम्पबेल के रूप में गंवाया है जिन्हें सैम कुर्रन ने 16 के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कराया था. कैम्पवेल 12 रन ही बना सके थे.

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी. उसके लिए बेन स्टोक्स ने 356 गेंदों पर 176 रन बनाए. उनकी इस पारी में 17 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. डॉम सिब्ले ने 372 गेंदों पर 120 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके मारे.
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news