EXCLUSIVE: युवाओं को ग्लैमर-पैसे की चिंता छोड़, गेम एंजॉय करना चाहिए- वसीम जाफर
Advertisement

EXCLUSIVE: युवाओं को ग्लैमर-पैसे की चिंता छोड़, गेम एंजॉय करना चाहिए- वसीम जाफर

'अगर आप अपनी गेम एन्जॉय करते हैं और उसे बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश करते रहते हैं तो सबकुछ अच्छा होगा. यह एक प्रोसेस है. अगर आप एक चीज सही से करते हो तो दूसरी अपने आप ठीक हो जाती है.'

आप अपना खेल एन्जॉय करते हैं तो उम्र मायने नहीं रखती : वसीम जाफर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीफ जाफर ईरानी कप 2018 में विदर्भ की तरफ से खेल रहे हैं. इस मैच में जाफर 286 रन बनाकर आउट हुए. जाफर ने अपनी इस दोहरी शतकीय पारी में 431 गेंदें खेली. इस दौरान उन्होंने 34 चौके और एक छक्का लगाया. वसीम की इस शानदार पारी के साथ ही उनके नाम ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए, जिन्हें क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं बना पाए हैं. दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज को डोमेस्टिक इंडियन क्रिकेट का 'सचिन तेंदुलकर' कहा जाता है. 

  1. जाफर ने प्रथम श्रेणी मैचों में अपने 18,000 रन पूरे किए
  2. 40 साल की अधिक उम्र में दोहरा शतक लगाने पांचवे भारतीय
  3. ईरानी कप में शेष भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया

16 फरवरी 1978 को जन्मे वसीम जाफर की उम्र 40 साल हो चुकी है. जहां एक तरफ खिलाड़ी 35-36 साल की उम्र तक संन्यास ले लेते हैं या खराब फॉर्म में जाने लगते हैं, उस उम्र में वसीम जाफर शानदार रिकॉर्ड बनाकर युवाओं के सामने एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं. 

इस उम्र में भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी की शानदार सफलता को देखते हुए ZEE News हिंदी ऑनलाइन ने उनसे फिटनेस, क्रिकेट और युवा क्रिकेटरों को लेकर चर्चा की. पेश हैं उनसे बातचीत के खास अंश: 

40 की उम्र में 286 रनों की शानदार पारी खेलकर सुर्खियों में छाए बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि एक खिलाड़ी के लिए फिटनेस बेहद जरूरी है. अगर आप फिट नहीं होंगे तो आप खेल ही नहीं पाएंगे. वैसे भी इन दिनों क्रिकेट में फिटनेस की काफी डिमांड हैं, इसलिए कोशिश करते हैं कि खुद को फिट रखें.

तिहरे शतक से चूके डोमेस्टिक के ‘सचिन तेंदुलकर’, 40 की उम्र में बनाए ये अनोखे रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं सुपरफिट हूं, लेकिन कोशिश करता हूं कि फिट रहूं. अच्छा खेलने के लिए खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है. खासकर जब आप किसी बड़े लेवल पर खेलते हैं और युवाओं के साथ खेलते हैं तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अच्छा खेलें. 

फिटनेस-स्किल दोनों एक-दूसरे के पूरक
वसीम जाफर का कहना है कि क्रिकेट के लिए अच्छे खेल, अच्छी टेक्निक के साथ-साथ फिटनेस भी बेहद जरूरी है. दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं, लेकिन इसके साथ ही अगर आपके पास स्किल नहीं है तो फिटनेस भी किसी काम की नहीं. और अगर आपके पास स्किल तो है, लेकिन आप फिट नहीं हैं तो आपकी स्किल खुद-ब-खुद ही कमजोर हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि, जिस तरह का आज का क्रिकेट हो गई है. जितना कॉम्पिटिशन बढ़ गया है और मुश्किल हो गया है. ऐसे में स्किल और फिटनेस दोनों का होना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आपका फिटनेस लेवल नीचे आता है तो आपका गेम भी नीचे आ जाएगा. 

विदर्भ को पहली बार चैंपियन बनाने वाले जाफर ने नहीं ली मैच फीस, इस दिग्गज ने किया सलाम

जब तक खेलूंगा एन्जॉय करूंगा 
जिस उम्र में लोग संन्यास लेते हैं उस उम्र में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस सवाल के जवाब में वसीम जाफर कहते हैं, 'मैं अपने खेल को एन्जॉय करता हूं और जब आप अपना खेल एन्जॉय करते हैं तो उम्र या कोई और कारण मैटर नहीं करता है.'

कितने साल और क्रिकेट के सवाल पर वसीम जाफर ने कहा, 'मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है. ऐसे में मैं यह नहीं कह सकता कि कितने साल या कितने वक्त तक और खेलूंगा, लेकिन हां जब तक खेल सकता हूं और इसे एन्जॉय कर रहा हूं. तब तक मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा.'

उन्होंने कहा, 'संन्यास के बारे में तो अभी नहीं कह सकता लेकिन जब तक खेल को एन्जॉय कर रहा हूं. फिटनेस अच्छी है खेलता रहूंगा. हां, ये जानता हूं कि अब ज्यादा वक्त तो नहीं बचा है, लेकिन जब तक खेल रहे हैं अच्छा करने की कोशिश करेंगे.'

युवाओं के साथ खेलकर अच्छा लगता है
अपने खेल के बारे में वसीम का कहना है, 'इस बार विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी जीती है. वह काफी खास रहा है. टीम में कई युवा हैं जो अच्छा खेल रहे हैं, उनके साथ खेलकर, उनकी मदद करके बहुत अच्छा लगता है.'

युवा खिलाड़ियों में से पसंदीदा बल्लेबाज के सवाल पर वसीम जाफर ने कहा कि, आज सभी युवा खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं. टीम इंडिया, इंडिया-ए दोनों टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. इस वक्त कई बढ़िया क्रिकेटर सामने आ रहे हैं, खासकर बल्लेबाजी में तो भारत के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रहे हैं.

VIDEO : रणजी में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने पहली बार लगाया विजयी शॉट

इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम काफी मजबूत है और हम सभी टीम इंडिया की परफॉर्मेंस देख ही रहे हैं. खासकर विराट कोहली जिस तरह टीम को लीड कर रहे हैं वह काबिलेतारीफ है. विराट जिस तरह से फिटनेस को लेकर इतने सीरियस हैं और जिस तरह का कल्चर उन्होंने बनाया है इसे देखकर लगता है भारतीय क्रिकेट बिल्कुल सही दिशा में जा रहा है. 

विराट कोहली-जो रूट हैं जाफर की पसंद 
युवा खिलाड़ियों में वसीम जाफर की पसंद विराट कोहली और जो रूट हैं. विराट के बारे में बात करते हुए जाफर कहते हैं, 'इस वक्त विराट एक अलग ही लेवल पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना मुझे बेहद पसंद आता है.'

सचिन तेंदुलकर हैं इंस्पिरेशन 
'मेरे क्रिकेट की इंस्पिरेशन सचिन तेंदुलकर हैं. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, उस वक्त सचिन स्कूल क्रिकेट खेल रहे थे और शानदार कर रहे थे. इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए सलेक्ट हुए. सचिन और मैं दोनों ही मुंबई से हैं. मैंने सचिन के खेल को बहुत नजदीक से फॉलो किया है. कई बार उनके साथ खेलने का मौका भी मिला है. कई बार मुलाकात हुई है. कई बार प्रैक्टिस साथ की है. वो मेरे, हमारी जनरेशन और आगे की युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़े रोल मॉडल रहे हैं. उनके साथ खेल कर और उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करके मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं.'

ग्लैमर और पैसे को देखकर ना खेलें
युवाओं को संदेश देते हुए वसीम जाफर ने कहा कि, आप अपने खेल को एन्जॉय कीजिए और मेहनत बहुत जरूरी है. युवाओं को इस बात पर नजर नहीं रखनी चाहिए कि आईपीएल में कितना पैसा मिल रहा है या टीम इंडिया में जगह कैसे बनानी है. हां, हर कोई देश के लिए खेलना चाहता है, लेकिन अगर आप अपने खेल को एन्जॉय करके खेलेंगे तो अच्छा खेल पाएंगे.

ग्लैमर और पैसे को देखकर खेलेंगे तो कभी परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. अगर आप अपनी गेम एन्जॉय करते हैं और उसे बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश करते रहते हैं तो सबकुछ अच्छा होगा. यह एक प्रोसेस है. अगर आप एक चीज सही से करते हो तो दूसरी अपने आप ठीक हो जाती है. 

मुझे लगता है आप कोई भी काम करें उसे एन्जॉय करना बहुत जरूरी है, क्योंकि तभी आप उसमें अपना 100 फीसदी दे पाते हैं. साथ ही हार्डवर्क तो जरूरी है ही. आपको कोई चीज अपनी जिंदगी में हासिल करनी है तो उसके लिए मेहनत तो करनी होगी. अगर आप अपने खेल को एन्जॉय करते हैं तो ऐसे में आप उस हार्डवर्क को भी एन्जॉय करते है. फिर आपका खेल खुद-ब-खुद ही अच्छा होता जाता है.'

fallback

सचिन के आसपास भी नहीं हूं
डोमेस्टिक क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर कहे जाने पर वसीम जाफर का कहना है, 'मेरी तुलना सचिन से करना गलत है. मैं उनके आस पास भी कहीं नहीं हूं. हां, जिस उम्र में मैं हूं और जिस भी टीम से खेलता हूं कुछ वैल्यू ऐड करने की कोशिश ही करता हूं. साथ ही यह भी कोशिश करता हूं कि टीम के युवा खिलाड़ियों की जितनी मदद हो सके करूं.'

अपना खेल एन्जॉय करता हूं बस 
इस उम्र तक इतना शानदार क्रिकेट खेलने के सीक्रेट पर वसीम जाफर का कहना है कि, कोई खास सीक्रेट नहीं है. खुद को फिट रखने के कोशिश करता हूं. अपना खेल एन्जॉय करता हूं. मेरा मोटिवेशनल लेवल अभी तक कम नहीं हुआ है और वो बहुत जरूरी भी है. 

'अगर आपका मोटिवेशन डाउन हो जाए तो आप अपने खेल को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं. आप गिवअप कर देते हैं, लेकिन जबसे मैंने खेलना शुरू किया हालात कुछ भी रहे हों मेरा मोटिवेशन लेवल कभी भी कम नहीं हुआ. इसके साथ ही मुझे यह बात भी बहुत मोटिवेट करती है, जब आप युवा पीढ़ी के साथ खेलते हैं तो आपको और अच्छा परफॉर्म करना होता है. ऐसे में एन्जॉयमेंट और मोटिवेशन बहुत जरूरी होता है.'

Trending news