भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वो करिश्मा कर दिखाया जो 147 साल के क्रिकेट इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला.
Trending Photos
Yashasvi Jaiswal Create History in Perth: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वो करिश्मा कर दिखाया जो 147 साल के क्रिकेट इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 104 रन पर समेटकर 46 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरे भारतीय ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने कंगारू बॉलर्स की धज्जियां उड़ा दीं. दोनों खूंटा गाड़ बैटिंग करते हुए स्टंप्स तक नाबाद ही रहे.
यशस्वी-राहुल के आगे गेंदबाजों का सरेंडर
पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा ने बचे हुए तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर ही रोक दी. 46 रन की बढ़त लेकर भारतीय ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे और क्या खूब बैटिंग की. दूसरे और तीसरे सेशन में यशस्वी-राहुल की जोड़ी ने कंगारू गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया. आलम यह था कि कप्तान पैट कमिंस ने सारे पैंतरे आजमा लिए, लेकिन यशस्वी-राहुल को आउट स्टंप्स तक आउट नहीं कर सके.
शतक के करीब यशस्वी
दूसरे दिन स्टंप्स तक यशस्वी 90 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने सात चौके और 2 छक्कों की मदद से यह रन बनाए हैं. तीसरे दिन की शुरुआत में यह युवा बैटर जल्द से जल्द शतक पूरा करने के इरादे से बैटिंग करने उतरेगा. दूसरी और केएल राहुल चार चौके लगाते हुए 62 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों की नाबाद बड़ी शतकीय साझेदारी से भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं. टीम 218 रन की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में है.
यशस्वी ने रच दिया इतिहास
अपनी 90 रनों की पारी के दौरान यशस्वी के बल्ले से दो छक्के भी निकले. दूसरा छक्का लगाने के साथ ही यशस्वी ने इतिहास रच दिया. दरअसल, वह टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी के मौजूदा साल में टेस्ट में 34 छक्के पूरे जमा दिए हैं. 147 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने एक कैलेंडर ईयर में 34 छक्के (टेस्ट में) ठोके हैं. यशस्वी ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (33 छक्के - 2014 में) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कीर्तिमान किया.
टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
यशस्वी जायसवाल (भारत) - 34 छक्के* (2024)
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) - 33 (2014)
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) - 26 (2022)
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 22 (2005)
वीरेंद्र सहवाग (भारत) - 22 (2008)
एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड) - 21 (2004)