IND vs ENG: Kevin Pietersen ने कहा, सीरीज के दौरान रहाणे-कोहली की कप्तानी के मुद्दे पर होगी बहस
Advertisement

IND vs ENG: Kevin Pietersen ने कहा, सीरीज के दौरान रहाणे-कोहली की कप्तानी के मुद्दे पर होगी बहस

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा कि भारत-इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान भी रहाणे और कोहली की कप्तानी को लेकर काफी बातें होंगी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत सीरीज जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है. 

केविन पीटरसन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे  (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शानदार टेस्ट सीरीज जीत के बाद लगातार इस मुद्दे पर बातचीत हो रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) या रहाणे में से टेस्ट टीम की कप्तानी किसे दी जानी चाहिए. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा है कि भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान भी रहाणे और कोहली की कप्तानी को लेकर काफी बहस होगी. 

  1. पीटरसन ने कहा आगामी सीरीज में कोहली-रहाणे की कप्तानी पर होगी बहस
  2. कहा, भारत सीरीज को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार 
  3. इंग्लैंड ने नहीं उतारी अपनी बेस्ट टीम  

अहम होगा कोहली-रहाणे की कप्तानी का मुद्दा 

ऑस्ट्रेलिया में रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली  (Virat Kohli) अब एक बार फिर से वापस आ गए हैं, ऐसे में पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा यह एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा होने जा रही है और इस सीरीज के दौरान इस बारे में काफी बातें भी होंगी. पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'इस टेस्ट सीरीज में अलग-अलग संभावनाएं हो सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस सीरीज के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा चलने वाला है कि ऑस्ट्रेलिया में रहाणे द्वारा शानदार कप्तानी के बाद कोहली की इस भूमिका में वापसी किस तरह की होगी.'

भारत सीरीज जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार 

पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा कि भारत आगामी सीरीज को जीतने का शत प्रतिशत दावेदार है. पीटरसन ने कहा, 'इसमें कोई झिझक नहीं है कि भारत इस सीरीज को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है. भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा और विराट कोहली भी वापस आ गए हैं. भारत जीत का प्रबल दावेदार है.'

इंग्लैंड ने नहीं उतारी अपनी बेस्ट टीम 

पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा कि इंग्लैंड के लिए इस सीरीज को जीतना बहुत मुश्किल है क्योंकि उन्होंने पहले दो टेस्ट के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं उतारी है. उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी बेस्ट टीम नहीं चुनी है. मेरे हिसाब से जॉनी बेयरस्टो को टीम में होना चाहिए था. भारत सौ फीसदी दावेदार है क्योंकि इंग्लैंड पहले दो टेस्टों में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ नहीं उतर रहा है.' 

Trending news