नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. उनके कई पुराने साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें इस मौके पर मुकाबरकबाद दी है. अगरकर ने टीम इंडिया के लिए काफी योगदान दिया है.
बीसीसीआई (BCCI) ने भी आज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की उपलब्धियों को याद करते हुए लिखा, '349 इंटरनेशल विकेट, 2007 की टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले भारतीय पुरुष क्रिकेटर. वनडे में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी. आपको सालगिरह की बहुत मुबारकबाद.'
349 international wickets
2007 World T20-winner
Fastest Indian (Men's) to 50 ODI wickets
Fastest Indian (Men's) to score an ODI fiftyHere's wishing @imAagarkar a very happy birthday. #TeamIndia pic.twitter.com/FODno9Zs9P
— BCCI (@BCCI) December 4, 2020
यह भी पढ़ें- वनडे में डेब्यू करने पर T Natarajan ने जताई खुशी, ट्विटर पर कही अपने दिल की बाद
आईसीसी (ICC) ने अगरकर को बधाई देते हुए कहा, 'सबसे तेजी से 50 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय. भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक. वनडे में 200 विकेट और एक हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय. इन्होंने साल 2002 में लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट शतक लगाया था. जन्मदिन की बधाई अजीत अगरकर.'
Fastest player to 50 ODI wickets
Fastest ODI fifty for India
One of only three Indians to score 1000 runs and take 200 wickets in men's ODIs
A Test ton at Lord's in 2002Happy birthday to @imAagarkar pic.twitter.com/GsXGIdQaW1
— ICC (@ICC) December 4, 2020
VIDEO