डब्ल्यूटीए रैंकिंग में लगातार तीसरे सप्ताह भी शीर्ष पर मुगुरुजा का कब्जा
Advertisement

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में लगातार तीसरे सप्ताह भी शीर्ष पर मुगुरुजा का कब्जा

महिला एकल की ताजा रैंकिंग में शीर्ष-10 खिलाड़ियों की सूची में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 

गार्बिने मुगुरुजा, टेनिस खिलाड़ी स्पेन  (फाइल फोटो)

मेड्रिड: स्पेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा लगातार तीसरे सप्ताह भी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की एकल रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं. सोमवार को महिला एकल की ताजा रैंकिंग में शीर्ष-10 खिलाड़ियों की सूची में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार के बावजूद मुगुरुजा शीर्ष पर हैं, वहीं रोमानिया की सिमोना हालेप दूसरे स्थान पर हैं. 

  1. मानिया की सिमोना हालेप दूसरे स्थान पर रहीं 
  2. तीसरे स्थान पर यूक्रेन की एलीवा स्वितोलीना रहीं
  3. अमेरिका की वीनस विलियम्स पांचवें स्थान पर हैं. 

यूक्रेन की एलीवा स्वितोलीना तीसरे स्थान पर, चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा चौथे और अमेरिका की वीनस विलियम्स पांचवें स्थान पर हैं. 

डेनमार्क की कैरोलिना वोजनियाकी छठे स्थान पर हैं, सातवें स्थान पर ब्रिटेन की योहाना कोंटा, रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा आठवें, स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा नौवें और लातविया की येलेना ओस्टापेंको 10वें स्थान पर हैं. 

Trending news