सुषमा स्वराज के निधन के बाद खेल जगत की हस्तियां उनको श्रद्धांजलि दे रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार देर रात एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सुषमा के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिवंगत नेत्री को बीजेपी का स्तंभ बताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं.
पूर्व क्रिकेटर और सुषमा की पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, "सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हूं. वह एक वरिष्ठ नेता और भाजपा का स्तम्भ थीं. उन्हें हर कोई प्यार करता था. वह हालिया दौर की सबसे मददगार नेता के तौर पर याद की जाएंगी. उनके परिवार को मेरी सहानुभूति."
I'm beyond aggrieved at the passing away of Smt. #SushmaSwaraj A veteran politician and a pillar of the BJP, she was loved by everyone. She will be remembered as the most endearing & helpful politicians of recent times. My condolences to her family and friends. A huge loss for pic.twitter.com/JdI0vPxRJP
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 6, 2019
वहीं, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट में लिखा, ''सुषमा स्वराज जी के परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना. ॐ शांति''
Heartfelt condolences to family and admirers of #SushmaSwaraj ji. Om Shanti pic.twitter.com/c3RTBJxgXe
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2019
पहलवान बजरंग पूनिया ने लिखा, ''देश की पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर मुझे काफी अफसोस हुआ. भारतीय राजनीति में मज़बूत विपक्षी और पूर्व विदेश मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका को सदैव स्मरण किया जाएगा. उनके आत्मा को शांति मिले. सुषमा स्वराज ॐ शांति शांति शांति.''
देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री @ सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर मुझे काफी अफसोस हुआ।भारतीय राजनीति में मज़बूत विपक्षी और पूर्व विदेश मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका को सदैव स्मरण किया जाएगा।उनके आत्मा को शांति मिले। # सुषमास्वाज ॐ शांति शांति शांति
— Bajrang Punia (@BajrangPunia) August 6, 2019
ओलंपिक मेडल विजेता योगेश्वर दत्त ने अपने ट्वीट में लिखा, ''माननीय पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के निधन से सारा राष्ट्र स्तब्ध है. एक कर्मठ नेता, भारतीय नारी का आदर्श रूप, भारतीय राजनीति का एक दमदार स्तंभ आज हमने खो दिया. ईश्वर उनके प्रियाजनों को ये पहाड़ जैसा दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शान्ति.''
माननीय पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के निधन से सारा राष्ट्र स्तब्ध है। एक कर्मठ नेता, भारतीय नारी का आदर्श रूप, भारतीय राजनीति का एक दमदार स्तंभ आज हमने खो दिया। ईश्वर उनके प्रियाजनों को ये पहाड़ जैसा दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शान्ती pic.twitter.com/yEsT0oJBKr
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) August 7, 2019
निधन के कुछ देर पहले ही सुषमा ने जम्मू एवं कश्मीर में से धारा 370 हटाने पर मोदी सरकार की तारीफ की थी. उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं.
#RIPSushmaSwaraj LIVE Updates: गृह मंत्री अमित शाह ने दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि
सुषमा ने लिखा था, "धन्यवाद प्रधानमंत्री, आपको बहुत बहुत शुक्रिया. मैं इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थी."