World Cup 2023: डबल सेंचुरी मारने वाले ग्लेन मैक्सवेल को मोहम्मद शमी से लगता है डर, बताया क्यों?
Advertisement
trendingNow11954491

World Cup 2023: डबल सेंचुरी मारने वाले ग्लेन मैक्सवेल को मोहम्मद शमी से लगता है डर, बताया क्यों?

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में आग उगल रहे हैं. उन्होंने 4 मैचों में ही अपने घातक प्रदर्शन से विपक्षी बल्लेबाजों को हैरान कर दिया है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शमी को लेकर एक बयान दिया है.

World Cup 2023: डबल सेंचुरी मारने वाले ग्लेन मैक्सवेल को मोहम्मद शमी से लगता है डर, बताया क्यों?

Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में आग उगल रहे हैं. उन्होंने 4 मैचों में ही अपने घातक प्रदर्शन से विपक्षी बल्लेबाजों को हैरान कर दिया है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शमी को लेकर एक बयान दिया है. मैक्सवेल ने शमी को लेकर कहा है किउनकी गेंदों का सामना करना बहुत मुश्किल है.

डबल सेंचुरी जड़ टीम को जिताया मैच 

अफगानिस्तान के खिलाफ लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने असंभव से दिख रही जीत की संभव कर दिखाया. उन्होंने अकेले दम पर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का कराया. इस मैच में 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 91 रन पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. स्टेडियम में बैठे फैंस से लेकर खिलाड़ियों तक को यह विश्वास हो गया था कि अब कुछ ओवर में मैच अफगानिस्तान अपने नाम कर लेगा. लेकिन किसने सोचा था कि मैक्सवेल का ऐसा तूफान आएगा, जो जीत की दास्तान लिख देगा. क्रैंप्स से जूझते हुए, दर्द से कराहते हुए, लंगड़ाते हुए, मैदान पर गिरते हुए. वन मैन आर्मी की तरह मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में नामुमकिन सी दिख रही जीत दिला दी. मैक्सवेल ने 128 गेंदों में नाबाद दोहरा शतक जड़ते हुए 201 रन बनाए. इसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे. 

मैक्सवेल को शमी से लग रहा डर?

ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा, 'मोहम्मद शमी का सामना करना बेहद ही कठिन है. जिस तरह से उनकी गेंद स्विंग होती है इसे खेलना बेहद ही मुश्किल है. कोई भी गेंदबाजी कर सकता है लेकिन शमी जैसी नहीं.' टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ में मैक्सवेल ने कहा, 'टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप है. सिराज, शमी, बुमराह नई गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.'

घातक फॉर्म में हैं शमी

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी आग उगल रहे हैं. बड़े से बड़ा बल्लेबाज उनकी गेंदों का सामना करते वक्त परेशान हो रह है. उन्होंने अब तक सिर्फ 4 ही मैच खेले हैं जिसमें 16 बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी 5-5 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. अगर उनका यही प्रदर्शन सेमीफाइनल में भी जारी रहता है तो भारत को फाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक पाएगा.

Trending news