नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कामयाब रहे हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी उथल-पुथल से भरी रही है. साल 2011 में उन्होंने आइरिश सिंगर मोर्गन डिएन (Morgan Deane) से शादी की थी, जो साल 2015 में टूट गई. पहली शादी से स्मिथ को एक बेटी और एक बेटा है.
ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) की जिंदगी में एक बार फिर खुशियां आईं जब नवंबर 2019 में उन्होंने रोमी लानफ्रांची (Romi Lanfranchi) से शादी की, हालांकि दिसंबर 2016 रोमी ने बेटे को जन्म दिया जो स्मिथ की तीसरी संतान है.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में विदेशी पक्षियों को दाना खिलाकर बुरे फंसे शिखर धवन, इस वजह से हो सकती है कार्रवाई
ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब वो वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर रहे थे, तभी उनके बेटे ने अपने पिता से जूता का फीता बांधने की गुजारिश की. स्मिथ ने बिना किसी हिचक के नन्हे बेटे की गुजारिश पूरी की.
Graeme Smith’s son crashing a press conference so he can get his shoelaces tied is absolutely adorable pic.twitter.com/OorqWXm9Pz
— Wisden (@WisdenCricket) January 22, 2021
बाप और बेटे के बीच इस प्यारे से रिश्ते को क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रहा है, हर कोई स्मिथ की तारीफ कर रहा है. गौरतलब है कि ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) इस वक्त क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.