Harbhajan Singh on PCA Chief resignation: पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) में उथल-पुथल मचा है और इसका कारण टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का एक पत्र है. हरभजन ने पंजाब क्रिकेट संघ में गैर-कानूनी गतिविधियों को लेकर आरोप लगाए थे. अब संघ के अध्यक्ष गुलजार इंदर सिंह चहल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुलजार ने हालांकि इसकी वजह निजी कारण बताई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चहल ने छोड़ा पद


गुलजार इंदर सिंह चहल ने गुरुवार को पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के पंजाब क्रिकेट संघ में गैर कानूनी गतिविधियों के आरोप लगाने के कुछ दिन बाद ही यह हुआ है. मई में पदभार संभालने वाले चहल ने पुष्टि भी कर दी है कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक, 39 वर्षीय चहल पर पीसीए एपेक्स काउंसिल और पंजाब सरकार का भी पद से हटने का दबाव था.


हरभजन ने लगाए थे गड़बड़ी के आरोप


इस महीने की शुरुआत में हरभजन सिंह ने पीसीए में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. हरभजन पीसीए के मुख्य सलाहकार भी हैं. राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने अपने पत्र में हालांकि किसी पदाधिकारी का नाम नहीं लिखा था. उन्होंने यह पत्र पीसीए सदस्यों और जिला इकाइयों को भेजा था. हरभजन ने चहल की गैर कानूनी गतिविधियों को लेकर सदस्यों और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान को भी पत्र लिखा था.


AGM में भज्जी करेंगे पंजाब का प्रतिनिधित्व? 


हरभजन ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे यकीन था कि अगर पीसीए में किसी तरह का भ्रष्टाचार या कुशासन होता है तो मैं उसे सहन नहीं करूंगा. मेरे सामने किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए.’ इस पूर्व स्पिनर से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में पीसीए का प्रतिनिधित्व कौन करेगा तो उन्होंने कहा, ‘नहीं.. मैं पीसीए का प्रतिनिधित्व नहीं करने जा रहा हूं, सदस्य इस पर फैसला करेंगे.’


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर