Who is Gurjapneet Singh: पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन एक अनजान से प्लेयर की लॉटरी लगा दी. 26 साल का यह बॉलर 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरा था, जिसे CSK ने करोड़पति बनाकर किस्मत चमका दी. फैंस को इस यह जानकार हैरानी हो सकती है कि तेज गेंदबाजी करने वाला यह गेंदबाज अभी तक सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पेसर की खुली किस्मत


दरअसल, हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो हैं गुजपनीत सिंह. 6 फुट 3 इंच का यह तेज गेंदबाज तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है. पंजाब के लुधियाना में जन्मा ये भारतीय क्रिकेटर अंबाला, हरियाणा में पला-बढ़ा. गुजपनीत सिंह 17 साल की उम्र में चेन्नई का रुख किया. CSK ने इस स्टार की किस्मत तब चमका दी, जब 30 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरने के बाद उन्हें 2 करोड़ 20 लाख में खरीद लिया.


लखनऊ-गुजरात भी मैदान में कूदे लेकिन...


जैसे ही ऑक्शन में गुरजपनीत का नाम आया, सबसे पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई. पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और फिर गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीदने के लिए जमकर बिडिंग की, लेकिन CSK टीम तो उन्हें खरीदने के मूड से ही बैठी थी. लखनऊ से बोली 1 करोड़ पहुंचने के बाद खुद को बाहर कर लिया. इसके बाद गुजरात 2 करोड़ रुपये तक रेस में बना रहा. 2 करोड़ 20 लाख की आखिरी बोली लगाकर CSK ने गुरजपनीत को टीम में शामिल कर लिया.


CSK ने शेयर किया वीडियो


चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरजपनीत सिंह को खरीदे के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यह पेसर अपने अब तक के करियर के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आगामी सीजन में पर्पल कैप जीतना है. बता दें कि गुरजपनीत सिंह अब तक सिर्फ एक ही टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो विकेट झटके. वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने चार मैच खेलते हुए 13 विकेट चटकाए हैं.



CSK के नेट बॉलर रहे


गुरजपनीत सिंह पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट बॉलर के रूप में काम किया है. हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट टीम के लिए गेंदबाजी की. उन्होंने विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की अपनी क्षमता से सभी को प्रभावित किया गया है. शायद यही कारण भी है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने स्क्वॉड से जोड़ा.